
हेमंत नागले, इंदौर। सुपर कॉरिडोर ब्रिज पर एयरपोर्ट की ओर जा रही एक बीएमडब्ल्यू कार में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। आग लगते ही कार सवार दो लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
कार में कैसे लगी आग
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की मानें तो गाड़ी का नंबर GJ06FC9840 बताया जा रहा है। जो बीएमडब्ल्यू X3 मॉडल है, कार की कीमत 60 लाख से शुरू होकर 90 लाख तक है।
बीएमडब्ल्यू के इंजीनियर संदीप परिहार से जब इस घटना को लेकर बात की गई तो उनका कहना था कि, वैसे तो इन लग्जरी गाड़ियों में इस तरह की घटना होने के आसार ना के बराबर होते हैं। लेकिन उसके बावजूद भी हो सकता है कि, गाड़ी के मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं दिया गया हो और इसी वजह से गाड़ी में इस तरह से आग लग गई हो। क्योंकि गाड़ी के अंदर डेक्स बोर्ड पर किसी भी समस्या आने पर गाड़ी के अंदर एक लाइट फ्लैश करती है। अगर उस पर समय पर ध्यान दिया जाए तो इस तरह की आगजनी घटना नहीं होती है। गाड़ी में आग लगने से पहले गाड़ी में कोई शॉर्ट सर्किट हुआ होगा। गाड़ी अधिक गर्म और शार्ट सर्किट के कारण ही यह आग लगने की घटना हो सकती है।
#इंदौर : सुपर कॉरिडोर ब्रिज पर चलती #कार में लगी #आग। कार सवार ने कूदकर बचाई जान। एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे कार सवार दो लोग, सभी सुरक्षित।@MPPoliceDeptt #Car #Fire #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/G5v0bip2Yo
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 30, 2023