अंतर्राष्ट्रीय

Nicaragua Road Accident: निकारागुआ में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी बस; हादसे में 16 लोगों की मौत

निकारागुआ में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। उत्तर-पूर्व निकारागुआ में एक बस खाई में गिर गई, हादसे में वेनेजुएला के करीब 13 लोगों सहित 16 की मौत हो गई है। वहीं 47 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अमेरिकी राज्यों के संगठन के महासचिव डेविड स्मोलांस्की ने इस घटना पर दुख जताया है।

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस के अनुसार, हादसा निकारागुआ के एस्टेली प्रांत में पैन-अमेरिकन हाईवे पर हुआ। यहां तेज रफ्तार से आ रही बस अचानक एक अन्य वाहन से टकरा गई। जिसके बाद बस खाई में जा गिरी। इस घटना में निकारागुआ के एक व्यक्ति की भी मौत हो गई, जबकि 47 लोग घायल हो गए। अन्य अधिकारियों ने मरने वालों की संख्या अलग-अलग बताई।

वेनेजुएला के प्रवासियों और शरणार्थियों के लिए काम करने वाले अमेरिकी राज्यों के संगठन (OAS) के महासचिव डेविड स्मोलांस्की ने ट्वीट कर बताया कि हादसे में वेनेजुएला के लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि 9 पुरुष, 5 महिलाएं और एक बच्चे की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें- कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में गोलीबारी, संदिग्ध हमलावर समेत 3 की मौत

2017 के बाद से छह मिलियन लोगों ने छोड़ा देश

संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के अनुसार, वेनेजुएला में आर्थिक और मानवीय संकट की वजह से 2017 के बाद से कम से कम छह मिलियन लोगों ने देश छोड़ दिया है। कुछ विश्लेषकों का कहना है कि यूएस प्रतिबंधों की वजह से हालात बिगड़े हैं।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button