
धार जिले के राजोद में बस स्टैंड के पास आनंदखेड़ी रोड पर एक कबाड़ की दुकान में आज भीषण आग लग गई। आग की लपटें कई फीट ऊंची उठीं। भीषण आग से चारों तरफ धुएं का गुबार ही नजर आ रहा था। 3 फायर ब्रिगेड व 3 निजी टैंकरों की मदद से 4 घंटे की मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया जा सका। आग में लाखों का नुकसान हो गया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर हजीरा सब्जी मंडी विवादः पुतला दहन में झुलसे एसआई गौतम दिल्ली रेफर, 5 लोग गिरफ्तार

आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठी
जानकारी के मुताबिक, नवाब शाह उर्फ गुड्डू चाचा की भंगार दुकान में बुधवार को कुछ लोग काम कर रहे थे। इसी दौरान भंगार के एक ढेर में अचानक आग लग गई। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते आग तेजी से भड़क उठी। भंगार के जलने से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। इससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। दुकान में प्लास्टिक की केन, कांच की बोतल, पुरानी सिंटेक्स टंकी, पुराने टायर आदि भंगार का सामान भरा हुआ था, जो जलकर खाक हो गया।
ये भी पढ़ें: लुटेरी दुल्हन गिरोह गिरफ्तार: फर्जी आईडी से की शादी, रास्ते में दूल्हे की बाइक से उतर कर भागी दुल्हन
फायर ब्रिगेड से पाया आग पर काबू
आग बुझाने के लिए गांव के निजी टैंकरों वाले लोगों ने आग बुझाने में मदद की, लेकिन भीषण आग पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। सूचना देने के बाद बदनावर, सरदारपुर व राजगढ़ से एक-एक फायर ब्रिगेड करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची। निजी टैंकरों व फायर ब्रिगेड की मदद से करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक भंगार की दुकान पूरी तरह जल चुकी थी।
ये भी पढ़ें: देवास में अनियंत्रित होकर बस पलटी, 4 यात्री घायल
आग की चपेट में आए सोयाबीन व आम के पेड़
भंगार दुकान के साथ ही मकान भी आग की चपेट में आ गया था। मकान के एक कमरे में 30 बोरी सोयाबीन रखा था। जो आग की चपेट में आ गया। वहीं बिजली के तार भी आग की भेंट चढ़ गए। दुकान के पास 4 आम के पेड़ भी जलकर धराशायी हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस के साथ ही नायब तहसीलदार रवि शर्मा पहुंचे थे। पटवारी रघुवीरसिंह डोडिया ने मौका मुआयना कर पंचनामा बनाया है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: अवैध रूप से रखा 170 लीटर डीजल एवं 60 लीटर पेट्रोल पकड़ा, घरेलू सिलेंडर से ऑटो में गैस भरते 2 आरोपी गिरफ्तार