
मप्र के सतना जिले में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में ड्यूटी कर शुक्रवार देर रात वापस लौट रहे नायाब तहसीलदार की सड़क हादसे में मौत हो गई है। मैहर-कटनी एनएच-30 पर मैहर लौटते समय उनकी कार खड़े ट्रक से टकरा गई। वहीं हादसे आरआई, 2 पटवारी व 1 ड्राइवर घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ने घायलों को मैहर के सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें गंभीर हालत में रीवा रेफर किया, जहां उनका इलाज जारी है।
देर रात खड़े ट्रक में घुसी कार
सतना जिले के नागौद में पदस्थ नायब तहसीलदार गणेश देशभ्रतार एक आरआई, दो पटवारी और अपने चालक के साथ मतदान का कार्य पूरा कर मतदान दल रवाना कर मतदान केंद्र पाला-पकरिया से वापस मैहर लौट थे। तभी रीवा-नागपुर जाने वाले एनएच-30 पर एक ढाबे में उन्होंने रात 2 बजे खाना खाया और बोलेरो में बैठकर कुछ आगे बढ़े तो उनका वाहन सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसा। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। नायब तहसीलदार गणेश देशभ्रतार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 4 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए।
कलेक्टर, SP व CEO पहुंचे अस्पताल
नायब तहसीलदार की मौत की सूचना मिलते ही सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा, एसपी आशुतोष गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ डॉ. परीक्षित राव सहित अन्य प्रशासनिक अमला रात 3 बजे ही मैहर के सिविल अस्पताल पहुंच गया। हादसे की खबर ली। इस दौरान कर्मचारियों को रीवा के लिए रेफर करवाया गया। शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने नायब तहसीलदार गणेश देशभ्रतार को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मृतकों के परिजन को 8-8 लाख की अनुग्रह राशि
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने निर्वाचन ड्यूटी के दौरान 2 कर्मचारियों की आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। गौरतलब है कि त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत शाजपुर जिले के मतदान केंद्र क्रमांक 7 ग्राम पंचायत भवन कड़वाला के मतदान दल अधिकारी क्रं.2 रामेश्वर डडानिया सहायक शिक्षक पिपलिया इंदौर का 8 जुलाई को आकस्मिक निधन हो गया था। सतना जिले में पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान प्रभारी तहसीलदार गणेश देशभ्रतार की मैहर में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। दोनों मृतकों के परिजन को 8-8 लाख रुपए की अनुग्रह राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें: अलीराजपुर में भीषण सड़क हादसा : कार अनियंत्रित होकर घर के पिलर से टकराई, दो युवकों की मौत
ये भी पढ़ें: इंदौर में तेज रफ्तार कार टैंकर में घुसी, एक की मौत, दो की हालत गंभीर; CCTV में कैद हुआ हादसा