
मध्यप्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण मानसून सक्रिय हो गया है, जिसके कारण 15 सितंबर तक गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं। ऐसा माना जा रहा है कि भोपाल-इंदौर समेत प्रदेशभर में सोमवार को जमकर बारिश होगी। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, ये सितंबर का सबसे स्ट्रांग सिस्टम है।
कहां-कितनी बारिश हुई ?
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के उज्जैन संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर, शहडोल, जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम, इंदौर एवं भोपाल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा रीवा, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई। घट्टिया में 7, देपालपुर, रानापुर में 6, हाटपीपल्या में 5, उदयनगर, खरगोन, शुजालपुर, गौतमपुरा, बागली और सैगांव में 4 सेमी. पानी गिरा है।
मौसम विभाग का अलर्ट !
मौसम विभाग के अनुसार रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- MP Mausam Update : प्रदेश के मौसम में आज से होगा बदलाव… इन जिलों में बारिश के आसार
छिंदवाड़ा, बैतूल, मंडला, सिवनी, बालाघाट, रायसेन, विदिशा, सागर, उज्जैन, देवास, खरगोन, अलीराजपुर और झाबुआ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है।
इन संभागों और जिलों में बिजली गिरने की संभावना है
मौसम विभाग के अनुसार शहडोल, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम एवं इंदौर संभागों के जिलों में तथा उज्जैन, देवास, शाजापुर, गुना व सागर जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
मानसून के साथ कई सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में एक ट्रफ लाइन दक्षिणी कोकण से उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा तट से बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र तक जा रही है। वहीं, मानसून द्रोणिका लाइन उदयपुर, जलगांव, रामागुंडम होते हुए कम दबाव के क्षेत्र तक जा रही है। जिसके प्रभाव से अभी दक्षिण मप्र में खंडवा, खरगोन, बड़वानी व अलीराजपुर क्षेत्र में नमी आ रही है और दक्षिण मप्र में हल्की बूंदाबांदी के आसार बने हुए हैं। कम दवाब का क्षेत्र उड़ीसा-आंध्रा के बीच सक्रिय है। ये मजबूत होकर आगे बढ़ेगा, तब वर्षा की गतिविधि में तेजी आएगी।