महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख अपने वकील इंद्रपाल सिंह के साथ सोमवार को ED के मुंबई दफ्तर पहुंचे। अनिल देशमुख ED के 5 समन के बावजूद पेश नहीं हुए थे। इसके बाद उनके लापता होने की खबर सामने आ रही थी। अनिल देशमुख 100 करोड़ की वसूली मामले और मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी हैं। सीबीआई वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही है। फिलहाल, अनिल देशमुख से पूछताछ शुरू हो गई है।
ED के ऑफिस आने से पहले देशमुख का बयान
ED के ऑफिस आने से पहले अनिल देशमुख ने बयान जारी किया। देशमुख ने कहा कि मैंने और मेरे कर्मचारियों ने जांच का हमेशा सहयोग किया है। परमबीर सिंह ने मुझ पर जो आरोप लगाए हैं, वो पूरी तरह से गलत हैं।