राष्ट्रीय

जस्टिस यूयू ललित हो सकते हैं देश के अगले चीफ जस्टिस, CJI रमना ने की केंद्र से सिफारिश

भारत के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) एनवी रमना ने जस्टिस उदय उमेश ललित के नाम की सिफारिश की है। अगर जस्टिस यूयू ललित के नाम की सिफारिश मान ली जाती है तो वे देश के 49वें CJI बन जाएंगे। CJI रमना 26 अगस्त को रिटायर हो जाएंगे। जस्टिस ललित 27 अगस्त को CJI के रूप में शपथ ले सकते हैं।

74 दिनों के लिए ही CJI बनेंगे यूयू ललित

जस्टिस यूयू ललित इस समय सुप्रीम कोर्ट के दूसरे वरिष्ठतम जज हैं। CJI रमना ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस उनके नाम की सिफारिश की है। उन्होंने सिफारिशी पत्र कानून और न्याय मंत्री को सौंप दिया है। हालांकि, जस्टिस ललित भी महज 74 दिनों के लिए ही CJI बनेंगे, क्योंकि 8 नंवबर को वे रिटायर हो जाएंगे।

अगर यूयू ललित अगले CJI नियुक्त होते हैं तो वह ऐसे दूसरे CJI होंगे, जिन्हें बार से सीधे SC की पीठ में पदोन्नत किया गया। उनसे पहले जस्टिस एस. एम. सीकरी मार्च 1964 में SC की पीठ में सीधे पदोन्नत होने वाले पहले वकील थे। वह जनवरी 1971 में 13वें CJI बने थे।

4 महीनों के अंदर देश देखेगा 3 CJI

इस बीच सुप्रीम कोर्ट में दशकों बाद ऐसा मौका आने वाला है, जब देश चार महीनों में तीन चीफ जस्टिस देखेगा। इसी साल बीत चुके जुलाई से आने वाले नवंबर के दौरान CJI एनवी रमना के अलावा जस्टिस उदय उमेश ललित और जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ भी मुख्य न्यायाधीश बनेंगे।

इस दिलचस्प संयोग के पांच साल बाद 2027 में भी देश ऐसे ही संयोग का साक्षी होगा। साल 2027 में सितंबर से अक्टूबर के दरम्यान दो महीनों में तीन चीफ जस्टिस आएंगे और जाएंगे।

2027 में भी बनेगा ऐसा संयोग

सुप्रीम कोर्ट के रिकॉर्ड, परंपरा और प्रैक्टिस के मुताबिक 2027 में 27 सितंबर को जस्टिस विक्रम नाथ मुख्य न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त होंगे और देश को पहली महिला मुख्य न्यायाधीश मिलेंगी। जस्टिस बीवी नागरत्ना 35 दिन के लिए देश की मुख्य न्यायाधीश होंगी।

इसके बाद जस्टिस पीएस नरसिम्हा 31 अक्टूबर 2027 से छह महीने तीन दिन के लिए चीफ जस्टिस बनेंगे।

ये भी पढ़ें- IB का दिल्ली पुलिस को Alert… 15 अगस्त पर लश्कर, ISI और जैश के हमले की आशंका, रिपोर्ट में उदयपुर कांड का भी जिक्र

1950 में भी हुआ था ऐसा

  • 2027 तक इतने कम समय में तीन चीफ जस्टिस बनने का ये तीसरा मौका होगा।
  • सुप्रीम कोर्ट 1950 में अस्तित्व में आया। जिसके बाद सबसे पहले 1991 में नवंबर और दिसंबर के बीच देश में तीन अलग-अलग CJI बने थे।
  • तब CJI रंगनाथ मिश्रा 24 नवंबर 1991 को रिटायर हुए थे। फिर जस्टिस कमल नारायण सिंह 25 नवंबर से 12 दिसंबर तक यानी कुल 18 दिन के लिए चीफ जस्टिस बने।
  • बाद में जस्टिस एमएच कानिया चीफ जस्टिस बने और 13 दिसंबर 1991 से 17 नवंबर 1992 तक यानी 11 महीने तक इस सर्वोच्च पद पर जिम्मेदारी संभाली।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button