राष्ट्रीय

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में धमाका, एक पुलिसकर्मी घायल; फॉरेंसिक टीम करेगी जांच

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में गुरुवार सुबह बम धमाके हो गया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। बता दें कि ये धमाका कोर्ट के रूम नंबर 102 में हुआ है। इस दौरान एक पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर सामने आई है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि दमकल की 7 गाड़ियां कोर्ट पहुंच चुकी हैं। जानकारी के मुताबिक, धमाके की वजह से कोर्ट में फ्लोर पर गड्ढा हो गया है। फिलहाल पुलिस की स्पेशल सेल ने जांच शुरू कर दी है।

अदालत की कार्यवाही रोकी

कोर्ट में धमाका होते ही अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद अदालत की कार्यवाही रोकी गई। हालांकि पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर ब्लास्ट की जांच शुरू कर दी है।

कोर्ट को खाली कराया

धमाके के बाद पुलिस ने कोर्ट को खाली करा दिया और गेट बंद कर दिए हैं। पुलिस के अनुसार, दिल्ली के रोहिणी में जो धमाका हुआ है वो, लो इंटेसिटी बम ब्लास्ट है। ये एक तरह का क्रूड बम है। वहीं पुलिस को मौके से आईईडी विस्फोटक और एक टिफिननुमा चीज मिली है।

फॉरेंसिक टीम करेगी जांच

जानकारी के मुताबिक, फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए कोर्ट पहुंच रही है। एनएसजी को भी मौके पर बुलाया गया है। वहीं दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना भी रोहिणी कोर्ट के लिए रवाना हो गए हैं।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button