
इस्लामाबाद। जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा झटका लगने जा रहा है। शहबाज शरीफ की अगुवाई में पाकिस्तान सरकार ने इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पर बैन लगाने का फैसला किया है। इसकी जानकारी खुद सूचना मंत्री ने दी है। यह फैसला ऐसे समय पर आया है, जब हाल ही में कोर्ट ने इमरान खान और उसकी पत्नी बुशरा बीबी को इद्दत मामले में बरी किया है।
सूचना मंत्री अत्ता तरार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, सरकार इमरान खान की पीटीआई पार्टी पर बैन लगाने जा रही है। पाकिस्तान सरकार ने पीटीआई पर बैन लगाने का फैसला किया है। इस संदर्भ में अब मामले को सुप्रीम कोर्ट के पास रेफर किया जाएगा।
क्यों लिया गया PTI पर बैन लगाने का फैसला
उन्होंने बताया कि, पीटीआई की राष्ट्रविरोधी गतिविधियों की वजह से उस पर बैन लगाने का फैसला किया गया है। इमरान खान ने अपनी राजनीतिक इच्छाओं के लिए देश के राजनयिक संबंधों को खराब करने की कोशिश की। सूचना मंत्री अत्ता तरार का कहना है कि विदेशी फंडिंग मामले, 9 मई के दंगों और सिफर प्रकरण के साथ-साथ अमेरिका में पारित प्रस्ताव को देखते हुए हमारा मानना है कि पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने के लिए बहुत विश्वसनीय सबूत मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें- ट्रंप से पहले भी पूर्व राष्ट्रपतियों पर हो चुका है हमला, 4 की मौत; एक ने पत्नी के सामने नाटक थिएटर में तोड़ा दम