बॉलीवुडमनोरंजनराष्ट्रीय

FIR दर्ज होने पर कंगना ने शेयर की वाइन पीते हुए बोल्ड तस्वीर, कहा- अगर वे मुझे गिरफ्तार करने आते हैं तो…

मुंबई। कंगना रनौत का कॉन्ट्रोवर्सी से बहुत ही गहरा और पुराना नाता है। वह आए दिन अपने बयानों को लेकर विवादों में बनीं रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में शिकायत दर्ज हुई है। लेकिन उनके रीसेंट इंस्टाग्राम पोस्ट से लगता है कि वो इतने केस दर्ज होने के बाद भी बेफिक्र हैं। इस तस्वीर में कंगना अपने बोल्ड अंदाज में वाइन का ग्लास हाथ में लिए दिख रही हैं।

कंगना का पोस्ट

कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी एक बोल्ड तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अपने हाथ में वाइन का ग्लास लिए हुए दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, एक और दिन, एक और एफआईआर… अगर वे मुझे गिरफ्तार करने आते हैं… मेरा मूड फिलहाल घर पर कुछ ऐसा ही है। कंगना ने हाल ही में अपने बयान में किसानों की तुलना खालिस्तानियों से की थी। इस वजह से उनके खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज की गई है।

कंगना की इंस्टा स्टोरी

क्या कहा था कंगना ने

कंगना ने कृषि कानून वापस होने के बाद अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा था, खालिस्तानी आतंकवादी आज भले ही सरकार का हाथ मरोड़ रहे हों, लेकिन उस महिला को मत भूलना। एकमात्र महिला प्रधानमंत्री (इंदिरा गांधी) जिसने इन लोगों को अपनी जूती के नीचे कुचल दिया था। उसने इस देश को कितनी भी तकलीफ दी हो… अपनी जान की कीमत पर उन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया था, मगर देश के टुकड़े नहीं होने दिए, उनकी मृत्यु के दशक के बाद भी, आज भी उसके नाम से ये लोग कांपते हैं, इनको वैसा ही गुरु चाहिए।

ये भी पढ़ें- तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की ओर सरकार का पहला कदम, कैबिनेट ने कानून वापसी के प्रस्ताव को दी मंजूरी

संबंधित खबरें...

Back to top button