क्रिकेटखेलताजा खबर

USA vs PAK T20 World Cup 2024 : वर्ल्ड कप में उलटफेर, सुपर ओवर में अमेरिका ने पाकिस्तान को हराया

स्पोर्ट्स डेस्क। अमेरिका ने गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर ओवर में जीत दर्ज कर बड़ा उलटफेर कर दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में सात विकेट पर 159 रन बनाए। पाकिस्तान ने अमेरिका को 160 का टारगेट दिया था, अमेरिका ने 159 बनाए। मैच सुपर ओवर में आ गया। सुपर ओवर में USA ने एक विकेट के नुकसान पर 18 रन बनाए और पाकिस्तान एक विकेट पर 13 रन ही बना सका।

USA vs PAK टी20 वर्ल्ड कप मैच के हाइलाइट्स

पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम (44), शादाब खान (40) सबसे सफल बल्लेबाज रहे। वहीं शाहीन शाह आफरीदी (23 नॉट आउट) और इफ्तिचखार अहमद (18) ने भी खेला। एक समय पर पाकिस्तान के 3 विकेट महज 26 रन पर ही गिर गए थे। यहां से पाकिस्तान के बुरी तरह हारने की उम्मीद थी, लेकिन बाबर आजम और शादाब खान ने स्कोर को संभाल लिया।

USA की ओर नोस्तुश केंजीगे सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने तीन विकेट लिए। वहीं भारतीय मूल के सौरभ नेत्रवलकर ने 2 तो पाकिस्तानी मूल के अली खान ने 1 विकेट लिया। भारतीय मूल के जशदीप सिंह को भी एक विकेट मिला।

रनचेज के लिए 160 रन बनाने उतरी USA की टीम 159 रन बना सकी। टीम की ओर कप्तान मोनांक पटेल ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। वहीं एड्रिेयस गौस ने 35 रन बनाए और आरोन जोन्स (36), नीतीश कुमार (14) दोनों ही नाबाद रहे।

अमेरिका की पारी का सुपर ओवर

0.1: 4 रन (आरोन जोन्स)

0.2: 2 रन (आरोन जोन्स)

0.3: 1 रन (आरोन जोन्स)

0.4: 2 वाइड (हरमीत सिंह)

0.4: 1 रन (आरोन जोन्स)

0.5: 2 वाइड (हरमीत सिंह)

0.5: 2 रन (आरोन जोन्स)

0.6: 1 रन और OUT (आरोन जोन्स)

पाकिस्तान की पारी का सुपर ओवर

0.1: 0 रन (इफ्तिखार अहमद )

0.2: 4 (इफ्तिखार अहमद)

0.3: 1 वाइड (इफ्तिखार अहमद)

0.3: इफ्तिखार अहमद OUT

0.4: 1 वाइड (शादाब खान)

0.4: 4 लेग बाई (शादाब खान)

0.5: 2 रन (शादाब खान)

0.6: 1 रन (शादाब खान)

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

पाकिस्तान की प्लेइंग 11: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), उस्मान खान, फखर जमां, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ

अमेरिका की प्लेइंग 11: स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (कप्तान, विकेट कीपर), एड्रिायस गौस, आरोन जोन्स, नीतीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्तुश केंजीगे, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान

ये भी पढ़ें- गेंदबाजों के धारदार प्रदर्शन के बाद रोहित के अर्धशतक से भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से रौंदा, आसान जीत के साथ की टूर्नामेंट की शुरुआत

संबंधित खबरें...

Back to top button