
हेमंत नागले, इंदौर। ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म मध्य प्रदेश में रिलीज हो चुकी है, जहां कुछ दिनों पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा इसे टैक्स फ्री कर दिया गया। रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव इस फिल्म को देखने पहुंचे। इस दौरान विधायक आकाश विजयवर्गीय, रमेश मेंदोला सहित कई भाजपा के कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।
फिल्म देखने के बाद उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से ‘द कश्मीर फाइल’ के बाद केरल स्टोरी फिल्म बनी है। यह केरल का सही आतंकवाद बता रही है। लव जिहाद भी एक तरह से आतंक फैलाने वाले ही है। वह इस फिल्म में साफ दिखाया गया है। धर्मांतरण करके भी कई लोग देश में आतंकवाद ही फैला रहे हैं। वहीं विजयवर्गीय ने कहा कि इस फिल्म को महिला अधिक देखें, जिससे उन्हें कुछ समझ में आए।
युवतियां ने फिल्म को सराहा
वहीं आकाश विजयवर्गीय द्वारा एक दिन पहले ही अपने विधानसभा की सभी नौजवान बच्चों को यह फिल्म दिखाने की बात की गई थी, जहां विजयनगर स्थित C-21 मॉल में कई नौजवान युवतियां द्वारा इस फिल्म को देखा और सराहा गया।
#इंदौर : #द_केरल_स्टोरी देखने पहुंचे #भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव #कैलाश_विजयवर्गीय। बोले- #लव_जिहाद का उद्देश्य #आतंकवाद है तो दुनिया के लिए यह #खतरनाक है। वहीं #कांग्रेस को #अल्पसंख्यक पार्टी बताया। #KailashVijayvargiya#TheKerelaStory #Congress @KailashOnline @BJP4India pic.twitter.com/V90cD1JHaG
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 7, 2023
इस प्रकार की फिल्में नए युवतियों को प्रेरणा और जागृति भी देंगे, जिस तरह से देश में लगातार लव जिहाद के मुद्दे बढ़ते जा रहे हैं। इसके लिए युवतियों को यह फिल्म जरूर देखना चाहिए।
दोनों ही राज्यों में हो रहा धर्मांतरण
कैलाश विजयवर्गीय ने सीधे तौर पर कहा कि केरल और पश्चिम बंगाल की डेमोग्राफी जिस तरह से परिवर्तित हुई है उससे आप समझ सकते हैं कि धर्मांतरण कितने अधिक स्तर पर किया जा रहा है। दोनों ही राज्यों में धर्मांतरण हो रहा।
कांग्रेस अल्पसंख्यक पार्टी हो गई
कैलाश विजयवर्गीय ने जहां कांग्रेस को लेकर कहा कि कांग्रेस जहां इसे केवल राजनीति समझ रही है, लेकिन कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जहां कांग्रेस थी, अब वह सिमटकर अल्पसंख्यक पार्टी हो गई है। कांग्रेस के पास अब कुछ मुद्दा नहीं बचा है। कैलाश विजयवर्गीय ने जहां साफ कह दिया कि लव जिहाद वर्तमान में सबसे बड़ा मुद्दा है, क्योंकि यह एक सीधा रूप से आतंकवादी है। लव जिहाद देश और दुनिया के लिए खतरा बन चुका है।