खबरें ज़रा हटकेग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

Bhind Viral Video : भिंड में बाढ़ का कहर… बचने के लिए ग्रामीणों का देसी जुगाड़, लौकी के सहारे पार कर रहे नदी

भिंड। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। भिंड में भी बारिश के चलते डैम से छोड़े जा रहे पानी की वजह से सिंध,कुंवारी, बेसली नदियां उफान पर है। दूसरी तरफ बांधों के गेट खोले जा रहे हैं, जिसकी वजह से ग्रामीणों को नदी पार करने में समस्या हो रही है। ऐसे में उन्होंने नदी पार करने के लिए एक ऐसा देसी जुगाड़ लगाया गया, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

लौकी के सहारे पार कर रहे नदी

भिंड में नदी पार करने के लिए लोग लौकी के सहारे नदी पार कर रहे हैं। कुंवारी नदी में जल स्तर बढ़ने की वजह से कछपुरा सहित आधा दर्जन गांवों का मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया। खेतों तक पहुंचने के लिए ग्रामीण देसी जुगाड़ बनाकर नदी को पार कर रहे हैं। लोग जान जोखिम में डालकर बड़ी पकी हुई लौकी को पीठ पर बांधकर नदी को पार करते नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि, उन्हें रोज खेतों में आना-जाना होता है, इसलिए नदी पार करने के लिए उन्होंने लौकी का जुगाड़ लगाया है।

एमपी से यूपी को जोड़ने वाला मार्ग बंद

भिंड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र से पांडरी होते हुए उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाला रास्ता भी कुंवारी नदी का जल स्तर बढ़ने की वजह से बंद हो गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यूपी और एमपी पुलिस का दोनों ओर पहरा लगा है। इसी तरह अन्य नदियों का जल स्तर बढ़ने से कई गांवों का संपर्क भी टूट गया है।

ये भी पढ़ें- Vidisha Viral Video : सोफे पर बैठी थीं प्रिंसिपल मैडम, महिला प्यून दबा रही थी पैर; जिम्मेदारों ने कही जांच के बाद कार्रवाई की बात

संबंधित खबरें...

Back to top button