ताजा खबरराष्ट्रीय

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: पहले दो बाइकों के बीच हुई भिड़ंत… फिर पीछे से आ रहे कंटेनर ने कुचला, 3 की मौत

जयपुर। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां 2 बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत होने के बाद पीछे से आ रहे एक कंटेनर ट्रक की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 2 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। हादसा जिले के कलिंजरा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-56 पर चिरोला गांव में हुआ।

अन्य खबरें भी पढ़ें…

तुर्किये में फिर आया भूकंप… 5.6 रही तीव्रता, कुछ इमारतें ढही

फोटो- सोशल मीडिया

अंकारा। तुर्किये के दक्षिणी हिस्से में सोमवार को 5.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे कुछ इमारतें जमींदोज हो गई। अभी तक किसी के हताहत होने के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। तीन सप्ताह पहले शक्तिशाली भूकंप से तुर्किये-सीरिया क्षेत्र में भीषण तबाही हुई थी। सोमवार को आए इस भूकंप का केंद्र मालत्या प्रांत के येसिलर्ट शहर में था।

मालत्या तुर्किये के उन 11 प्रांतों में शामिल था, जो 7.8 तीव्रता के भूकंप से बुरी तरह प्रभावित हुए थे। 6 फरवरी 2023 को आए भूकंप ने दक्षिणी तुर्किये और उत्तरी सीरिया के कुछ हिस्सों में भारी तबाही मचाई थी। भूकंप से अब तक दोनों देशों में 48,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्किये में करीब 173,000 इमारतों को नुकसान पहुंचा। वहीं तुर्किये की आपदा प्रबंधन एजेंसी एएफएडी के मुताबिक, छह जनवरी के शक्तिशाली भूकंप के बाद से क्षेत्र में करीब 10,000 झटके आ चुके हैं।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की अंतरिम जमानत 3 मार्च तक बढ़ी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान देने वाले कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को मिली अंतरिम राहत अभी जारी रहेगी। खेड़ा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुक्रवार (3 मार्च) के लिए टल गई है। असम और उत्तर प्रदेश सरकार ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा था। जिसके चलते सुनवाई टल गई। दरअसल, 23 फरवरी को कांग्रेस के महाधिवेशन में रायपुर जा रहे पवन खेड़ा को असम पुलिस ने फ्लाइट से उतारकर गिरफ्तार किया था।

इजराइल में लापता हुए केरल के किसान की घर वापसी

कालीकट। इजराइल में लापता हुआ केरल का एक किसान बीजू कुरियन सोमवार को देश लौट आया। फरवरी की शुरुआत में केरल सरकार ने किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल खेती के तरीकों को सीखने के लिए इजराइल भेजा था। यात्रा के दौरान बीजू 17 फरवरी को लापता हो गया। कुरियन, केरल के कृषि विभाग के प्रधान सचिव की लीडरशिप में गई 28 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे। मीडिया से बात करते हुए किसान बीजू ने कहा कि, वह गायब नहीं हुआ था, बल्कि यहूदियों के पवित्र स्थल जेरुसलम और बेथेलम घूमने गया था। उसने कालीकट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केरल सरकार, राज्य के कृषि मंत्री पी प्रसाद और प्रतिनिधिमंडल के 27 सदस्यों से माफी भी मांगी।

पश्चिम बंगाल में 3 दिन पहले लापता हुए TMC नेता का कुएं में मिला शव

जलपाईगुड़ी। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में रविवार को तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता का शव कुएं में मिला है। वह तीन दिन पहले गुरुवार को एक शादी में गए थे, इसके बाद से ही वह लापता थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, TMC पंचायत मेंबर जगतपाल बरैक की बॉडी मटेली थाना क्षेत्र के नागेश्वरी चाय बागान के एक कुएं से बरामद की गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने अब तक 5 लोगों को हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ कर आगे की जांच की जा रही है।

मथुरा में यमुना-एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, 3 की मौत

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना-एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button