
भोपाल – प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी के बीच तल्खियां बढ़ती जा रही हैं। साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में जीत की हसरत लिए विपक्षी कांग्रेस और सत्ताधारी बीजेपी एक दूसरे पर जोरदार हमला बोल रहे हैं। यहीं वजह है कि अप्रैल में प्रदेश के तापमान से ज्यादा फिलहाल सियासी पारा चढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है।
शपथ की हसरत लिए सात नेताओं के सूट तैयार : दिग्गी
हालिया सियासी घटनाक्रम कांग्रेस के वेटरन लीडर और एक्स सीएम दिग्विजय सिंह के उस बयान के बाद उपजा, जिसमें उन्होंने बीजेपी में सीएम पद के सात दावेदार होने की बात कही। बुंदेलखंड अंचल के दौरे के दौरान दिग्विजय सिंह ने प्रेस से चर्चा के दौरान कहा कि बीजेपी में सात नेता हैं जो सीएम पद की शपथ लेने के लिए अपने कपड़े सिलवाकर तैयार रखे हुए हैं। दिग्विजय के इस बयान पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने जवाबी हमला बोला।
#भोपाल : #एमपी में #पॉलिटिकल वार , #दिग्विजय पर #वीडी_शर्मा का पलटवार, #बीजेपी में #बूथ अध्यक्ष बन सकता है राष्ट्रीय अध्यक्ष जबकि #कांग्रेस को एक परिवार के अलावा कोई मिलता नहीं, शर्मा बोले, अपने बेटों के लिए चिंतित हैं #दिग्गी और #नाथ, दिग्विजय ने दिया था बीजेपी में #सीएम पद के… pic.twitter.com/Hh9PSJGMEG
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 13, 2023
जय और नकुल को लेकर टेंशन में हैं दिग्गी-नाथ : वीडी
गुरूवार को राजधानी में प्रेस से चर्चा के दौरान शर्मा ने दिग्विजय को एक बार फिर “बंटाढार” बोलते हुए कहा कि वे बीजेपी के बजाय खुद के राजनीतिक भविष्य की चिंता करें। इतना ही नहीं शर्मा ने एक बार फिर कांग्रेस के वंशवाद को मुद्दा बनाते हुए कहा कि बीजेपी में तो बूथ अध्यक्ष जैसा कार्यकर्ता भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है लेकिन कांग्रेस केवल एक परिवार के इर्द गिर्द ही मंडराती रहती है। शर्मा इतने पर ही न हीं रुके, उन्होंने दावा किया कि प्रदेश कांग्रेस के दोनों एक्स सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को खुद के भविष्य के साथ ही अपने बेटों नकुलनाथ और जयवर्धन सिंह के “पॉलिटिकल फ्यूचर” की चिंता सता रही है।