जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

CM शिवराज को बहन ने पिलाई चाय तो मिला ढाई लाख का रिटर्न गिफ्ट, देखें VIDEO

भोपाल/नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर नरसिंहपुर के गाडरवारा पहुंचे। यहां आयोजित विकास पर्व में 4434.2 करोड़ लागत की शक्कर-पेंच लिंक संयुक्त परियोजना के भूमिपूजन सहित 4825.1 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान यहां उन्होंने रोड शो किया और लाड़ली बहनाओं को मंच से संबोधित भी किया।

महिला और परिवार को दिया पक्के घर का तोहफा

गाडरवारा में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अचानक सड़क किनारे काफिला रोककर ललिता बाई बाल्मिकी के घर पहुंच गए। यहां सीएम ने ललिता बाई और उनके परिवार का हाल जाना। इस दौरान ललिता बाई ने अपनी जो समस्याएं बताई उनका तुरंत निवारण भी किया गया। सीएम ने महिला और उसके परिवार को तोहफे में एक घर दिया है।

सीएम ने मकान के लिए दिया चेक

सीएम शिवराज ने पक्के मकान के लिए कलेक्टर को निर्देशित किया तो वहीं मौके पर कलेक्टर ने तुरंत 2.50 लाख रुपए का चेक बनाकर दे दिया, जिसे सीएम ने महिला को दिया। इतना ही नहीं सीएम ने लाड़ली बहना का फॉर्म भरवाने और पक्के पट्टे के लिए भी कहा।

https://twitter.com/psamachar1/status/1682358723128315905

भाई आया है, चाय तो पिलवाओ….

इस दौरान सीएम शिवराज ने अपने अलग अंदाज में ललिता बाई से कहा – भाई आया है, चाय तो पिलवाओ… यह सुनकर ललिता बाई भावुक हो गई। भैया बोलकर कहा, आप है तो हम लोग खुश हैं।

ये भी पढ़ें- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा का भोपाल दौरा स्थगित, 22 जुलाई को आने वाले थे

मध्य प्रदेश की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button