इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर का छोटा भू-माफिया गिरफ्तार, नकली जहर खाकर डरता था कि सुसाइड नोट लिख जाऊंगा, देखें VIDEO

इंदौर। छोटा राजन और छोटा शकील तो शायद मुंबई के बड़े डॉन है, लेकिन इंदौर का एक ऐसा भू-माफिया है जिसे छोटा भू-माफिया कहेंगे तो गलत नहीं होगा। एरोड्रम थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा एक ऐसे छोटे भू-माफिया को गिरफ्तार किया है। यह इलाके के छोटे-छोटे प्लॉटों को पहले एग्रीमेंट कर बेचने का झूठा सौदा करता था। जब वह फरियादी उससे प्लॉट मांगने के लिए आता था तो आरोपी नकली जहर खाकर अस्पताल में पहुंच जाता था। फरियादी को कहता था कि यदि तुमने मुझ पर दबाव बनाया या मुझसे प्लॉट लेने की कोशिश की तो मैं तुम्हारे नाम का सुसाइड नोट लिख जाऊंगा।

फरियादी घबराकर कुछ कर नहीं पता था और पुलिस के पास जाने से बचता था। वही डीसीपी को जब यह शिकायत मिली गई तो आरोपी के खिलाफ सभी फरियादियों को एकत्र किया और उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अब तक इंदौर में कई ऐसे प्लॉटों के रुपए खा चुका है, जो की फर्जी एग्रीमेंट कर फरियादियों को ही डराया जाता था।

आरोपी खा लेता था नकली जहर

डीसीपी आदित्य मिश्रा के अनुसार, इंदौर एवं एरोड्रम थाना क्षेत्र के रहने वाले कुछ फरियादियों ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी। इलाके में रहने वाला एक आरोपी विशाल गौर जो कि पहले आवेदकों से प्लॉट और मकान बेचने के नाम पर पहले उनसे पूरा एग्रीमेंट कर लेता था। फरियादी जब उसके झांसे में आ जाते थे तो कई दिनों तक ना फरियादियों को प्लॉट दिया जाता था। न ही मकान दिया जाता था, जब फरियादी आरोपी से उसका रुपए वापस मांगने की बात करते थे तो वह नकली जहर खाकर अस्पताल पहुंच जाता था और सुसाइड नोट में सभी का नाम लिखने की बात करता था।

https://twitter.com/psamachar1/status/1689176985715519489

आरोपी ने की 20 लाख की धोखाधड़ी

एरोड्रम थाना क्षेत्र में चार अलग-अलग फरियादियों से अब तक आरोपी ने लगभग 20 लाख रुपए के लगभग की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने सभी आवेदकों की शिकायत पर 420 की सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें: इंदौर : टूटी कमर देख जेल के बाहर खड़ी कर दी एंबुलेंस, 12 घंटे तक आरोपी को रखा एंबुलेंस में, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button