अंतर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

Omicron: ओमिक्रॉन वेरिएंट का होने लगा है कम्युनिटी स्प्रेड, ब्रिटेन में 24 घंटे में मिले 90 नए केस; वैज्ञानिकों ने जताई चिंता

दुनियाभर में तेजी से फैलता कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन 38 से ज्यादा देशों में दस्तक दे चुका है। वहीं अब ब्रिटेन में ओमिक्रॉन का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है। यहां बिना ट्रैवल हिस्ट्री के भी काफी लोग कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित हो रहे हैं।

यूके के स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने संसद में स्वीकार किया है कि इंग्लैंड में ओमिक्रॉन वेरिएंट का कम्युनिस्टी स्प्रेड शुरू हो गया है। ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन कोरोना वेरिएंट के 90 नए मामले सामने आए हैं, जिससे इसकी कुल संख्या बढ़कर 336 हो गई है। ब्रिटेन में इंग्लैंड में 64, स्कॉटलैंड में 23 और वेल्स में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 3 नए मामले सामने आए हैं।

बिना ट्रैवल हिस्ट्री के लोग भी हो रहे संक्रमित

साजिद जाविद ने कहा, कई केस ऐसे आ रहे हैं, जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है। ऐसे में हम इस नतीजे पर पहुंचे है कि इग्लैंड के कई क्षेत्रों में कम्युनिटी स्प्रेड देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा, जब दुनिया के वैज्ञानिक नए वेरिएंट के बारे में जानकारी इकट्ठा करने में जुटे हैं, तब हमारी रणनीति समय के रहते कोरोना के नए वेरिएंट के सामने अपना डिफेंस मजबूत करने पर है।

ये भी पढ़े- MP में 24 घंटे में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए, सबसे ज्यादा इंदौर में 8 और भोपाल में 6 पॉजिटिव मिले

भारत में कोरोना संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6,822 मामले सामने आए हैं जो कि 558 दिनों में सबसे कम है। इस दौरान 220 लोगों की मौत भी हुई है।सके अलावा 10,004 लोग स्वस्थ भी हुए और रिकवरी दर 98.36 फीसदी पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कुल 95,014 सक्रिय मरीज बचे हैं जो कि 554 दिनों बाद सबसे कम है। वहीं देश में अब तक कोरोना के कुल 3,46,48,383 मामले आ चुके हैं जबकि कुल 3,40,79,612 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,73,757 हो गई है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 128 करोड़ (1,28,76,10,590) के पार हो गया है।

मध्यप्रदेश में 28 वर्षीय जर्मन नागरिक कोरोना पॉजिटिव

मध्यप्रदेश में भी कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर टेंशन बढ़ गई है। दरअसल, जबलपुर में 28 वर्षीय जर्मन नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उसका नमूना जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने तक कुछ नहीं कहा जा सकता है।

संबंधित खबरें...

Back to top button