
भोपाल। पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के बाद एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ऑफिस के बाहर NSUI कार्यकर्ताओं ने ‘घोटाला घर’ का पोस्टर लगा दिया है। साथ ही व्यापमं चौराहे के नाम पर भी ‘घोटाला घर चौराहा’ का होर्डिंग लगा दिया है।
ये भी पढ़ें: MP में चलेगा मामा का बुलडोजर : CM शिवराज बोले- अपराधियों को केवल जेल भेजने से काम नहीं चलेगा, आर्थिक कमर भी तोड़ दो

घोटाला घर चौराहा के लगाए पोस्टर
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को व्यापमं के बाहर घोटाला घर के पोस्टर चस्पा किए। यहीं नहीं व्यापमं चौराहे के नाम बदलकर भी घोटाला घर चौराहा करने का पोस्टर चस्पा किया गया है। एनएसयूआई के पदाधिकारी व्यापमं में आयोजित परीक्षाओं में गड़बड़ी की निष्पक्ष जांच करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने परीक्षा की जांच कराने के आदेश दिए हैं।
आरक्षक भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों ने लगाए थे आरोप
दरअसल, आरक्षक भर्ती परीक्षा में भी कई उम्मीदवारों ने सुबह क्वालिफाई और शाम को डिस्क्वालिफाई करने का आरोप लगाया था। इसकी जांच में आरोप को गलत बताया गया था। वहीं, अभी पेपर लीक को लेकर जांच की जा रही है। कांग्रेस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की बात कह रही है।