जबलपुरमध्य प्रदेश

Chhindwara News : जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, महिलाओं ने बरसाए पत्थर; मामला दर्ज

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में दो पक्षों में मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस दौरान कई लोग घायल भी हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया। फिर भी बुहत देर तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। फिलहाल, पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, मामला छिंदवाड़ा जिले के परासिया नगर के वार्ड नंबर 9 का है। यहां पर एक पक्ष जमीन पर अपना मालिकाना हक जताते हुए कब्जा करने पहुंच गया था, जिसके चलते दूसरे पक्ष की महिलाएं उन पर हमलावर हो गईं और एक दूसरे पर पथराव करने लगीं। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। विवाद की वजह से सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गया।

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है किस तरह दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं। इसके साथ ही आक्रोशित महिलाएं पत्थर फेंक रही हैं। बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान एक पत्रकार पर भी महिलाओं ने हमला कर दिया। उसके पीछे लकड़ी की पटिया लेकर दौड़ पड़ीं। इस घटना को लेकर पत्रकार ने भी थाने जाकर शिकायत दर्ज करवाई है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button