ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशव्यापार जगत

BHOPAL NEWS : मिलावट का खेल..! 750 रुपए में दो किलो देशी घी, साथ में 250-250 ग्राम पनीर और मटर फ्री, दुकान सील, 40-40 किलो घी और पनीर जब्त

भोपाल। राजधानी में आला अफसरों की नाक के नीचे ही मिलावट का खेल चल रहा था। ग्राहकों को लुभाने के लिए डेयरी संचालक लुभावने ऑफर दे रहा था। शिकायत मिलते ही खाद्य सुरक्षा प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा और दुकान से सैंपलिंग करते हुए पनीर और घी की बड़ी मात्रा जब्त करते हुए दुकान को सील कर दिया। मामला भोपाल के उपनगर बैरागढ़ का है। शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अमले की टीम ने दुकान पर छापा मारा।

दुकान पर सैंपलिंग करते अधिकारी

इस तरह के दिए जा रहे थे लुभावने ऑफर

जिला मुख्य खाद्य अधिकारी (मुख्यालय) देवेंद्र दुबे के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि बैरागढ़ में दिल्ली निवासी विशाल पाल डेरी प्रोडक्ट की दुकान खोलकर ग्राहकों को घी, पनीर और प्रोडक्ट की बिक्री पर लुभावने ऑफर दे रहा है। दुकान संचालक ने बकायदा इसके पैंफलेट छपवाकर बैरागढ़ इलाके में बांटे थे। ऑफऱ के मुताबिक 700 रुपए में एक किलो घी खरीदी पर एक किलो घी और 250 ग्राम पनीर व 250 मटर फ्री देने का ऑफर दिया जा रहा था। इसी तरह के ऑफर पनीर, दही और अन्य वस्तुओं पर दिया जा रहा था। जबकि बाजार में देशी घी की कीमत ही 550 से 600 रुपए किलो है। दुबे ने बताया कि ऐसे में मिलावट की आशंका को देखते हुए दोपहर बाद आरा मशीन रोड पर शुद्ध पनीर भंडार पर रेड की गई। यहां घी का नमूना लेकर 40 किलोग्राम घी जब्त किया गया। मौके पर उपलब्ध पनीर का नमूना लेकर शेष 40 किलो पनीर भी जब्त किया गया।

दुकान सील करते अधिकारी

बिना लाइसेंस चला रहा था दुकान

छापे की कार्रवाई के दौरान लगभग 2 घंटे तक बुलाए जाने पर भी संचालक विशाल पाल उपस्थित नहीं हुआ। इसके बाद जांच में सामने आया कि वह बिना फूड लाइसेंस और पंजीयन के ही यह कारोबार कर रहा था। खाद्य सुरक्षा अफसरों का दावा है कि मिलावट की रिपोर्ट के आने के बाद दुकान संचालक के खिलाफ आगे की  कार्रवाई की जाएगी।

(इनपुट – संतोष चौधरी)

ये भी पढ़ें – नष्ट होगा 21 क्विंटल मावा, जांच में निकला मिलावटी, चार दिन पहले हुआ था 4 लाख 75 हजार कीमत का मावा जब्त  

संबंधित खबरें...

Back to top button