
मुंबई। देश और दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। इस शादी में इंडिया के अलावा कई विदेशी मेहमान भी शामिल होने वाले हैं। ऐसे में मेहमान मुंबई पहुंचने लगे हैं।
लाइव अपडेट्स…
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पहुंचीं
मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे थे राम चरण
शादी में शामिल होने मुंबई पहुंचे प्रियंका-निक
दुल्हन की तरह सजा एंटिलिया
10 NSG कमांडो तैनात
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनंत-राधिका की शादी में 10 एनएसजी कमांडो तैनात किए जाएंगे। इसकी बड़ी वजह यह है कि इस समारोह में देश और दुनिया की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी।
अंबानी फैमिली को Z+ सिक्योरिटी
अंबानी फैमिली मेंबर्स के लिए Z प्लस सिक्योरिटी, साथ ही 200 इंटरनेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स भी तैनात रहेंगे।
वैनिटी वैन
- 25 वैनिटी वैन जियो वर्ल्ड सेंटर पर मौजूद रहेंगी।
- 5 वैन अंबानी फैमिली मेंबर्स के लिए रिजर्व रहेंगी।
- 20 वैनिटी सेलिब्रिटीज और मेहमान यूज करेंगे।
रिटर्न गिफ्ट में करोड़ों की घड़ी
शादी में पहुंचे सेलिब्रिटी और VVIP गेस्ट्स को रिटर्न गिफ्ट में करोड़ों की घड़ी दी जाएगी। कई राज्यों से रिटर्न गिफ्ट्स बनकर तैयार हुए हैं। बाकी मेहमानों के लिए कश्मीर, राजकोट और बनारस से गेस्ट को देने के लिए रिटर्न गिफ्ट्स बनाए गए हैं।
फूड आइटम्स में ये खास
- इंडोनेशिया की कोकोनट केटरिंग कंपनी नारियल से बने 100 डिश पेश करेगी।
- 10 इंटरनेशनल शेफ भी बुलाए गए।
- 2500 से ज्यादा डिश मेन्यू में शामिल।
- इटैलियन और यूरोपियन स्टाइल फूड भी परोसा जाएगा।
- इंदौर की गराड़ू चाट, मुंगलेट और केसर क्रीम वड़ा भी मेन्यू में शामिल किया गया।
अनंत और राधिका की शादी का पूरा शेड्यूल
12 जुलाई को होने वाले शादी के कार्यक्रम की बात करें तो अनंत और राधिका जियो वर्ल्ड सेंटर में शादी के बंधन में बंधेंगे। जानें पूरा शेड्यूल-
- दोपहर 3 बजे बारात इकट्ठा होगी और साफा बांधने की रस्म निभाई जाएगी।
- इसके बाद मिलनी की रस्म होगी।
- मिलनी के बाद रात 8 बजे वरमाला की रस्म होगी।
- लग्न, सात फेरे और सिंदूर दान की रस्म का समय रात 9.30 बजे से शुरू होगा।
- शादी के लिए मेहमानों को पारंपरिक ड्रेस कोड में शामिल होना होगा।
- 13 और 14 जुलाई को दो दिन अलग-अलग लोगों के लिए रिसेप्शन का कार्यक्रम रखा गया है।
इस दौरान दुनिया भर की राजनीतिक, औद्योगिक, खेल और फिल्म से जुड़ी हस्तियां शादी और रिसेप्शन के जश्न में शामिल होंगी।
किस रीति रिवाज से होगी शादी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी पारंपरिक वैदिक हिंदू रीति-रिवाज के साथ होगी। अनंत और राधिका दोनों ही गुजराती परिवार से ताल्लुक रखते हैं, इसलिए उनकी शादी में गुजराती रस्में ही होंगी।