
मूसलाधार बारिश के चलते नर्मदापुरम में नदी-नाले उफान पर हैं। भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर सुखतवा नदी में एक युवक के डूबने की सूचना मिली। जिसके बाद केसला पुलिस एवं SDRF की टीम के गोताखोरों ने पूरी नदी खंगाल डाली। शाम तक नदी में कहीं भी शव बरामद ना होने पर रेस्क्यू बंद कर दिया। हालांकि, नदी में टीम को एक मृत बकरी का शव मिला है।
नदी में चलाया सर्च ऑपरेशन
पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने बुधवार सुबह नदी में एक युवक का हाथ नजर आने की बात कही थी। वहीं कुछ ग्रामीणों ने नदी के पास एक विक्षिप्त युवक को घूमते हुए देखने की जानकारी दी थी। जिसके बाद केसला पुलिस ने मुख्यालय से एसडीआएफ की बोट एवं गोताखोरों को बुलाकर शाम तक नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया।
SDRF टीम को नहीं मिला शव
प्लाटून कमांडर अमृता दीक्षित ने बताया कि केसला थाने की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा गया था। एसडीआरएफ की टीम में प्रद्युमन सिंह राजपूत, जयदीप सिंह राजपूत, भूपेंद्र शुक्ला, रूपेंद्र गौर और सुनील बरखडे द्वारा सर्च ऑपरेशन किया गया, लेकिन शाम तक नदी में कहीं भी शव बरामद नहीं हुआ। लेकिन तलाशी में एक बकरी का शव बरामद हुआ है।
ये भी पढ़ें: पचमढ़ी में होगी BJP की कार्यसमिति की बैठक, वीडी शर्मा बोले- चुनाव के नतीजों पर होगा मंथन, कांग्रेस पर साधा निशाना
आशंका के चलते चलाया अभियान
केसला के आसपास किसी गांव से युवक के लापता होने या डूबने की खबर भी नहीं मिली। इसके बावजूद पुलिस ने बाहरी व्यक्ति के डूबने की आशंका को देखते हुए अभियान चलाया था। इधर, ग्रामीणों का कहना है कि सोमवार रात भी नदी में जब बाढ़ थी, तब एक बाहरी व्यक्ति यहां बह गया था। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। अंधेरा होने के कारण दोनों तरफ से लोगों की आवाजाही बंद थी।
ये भी पढ़ें: BJP में बड़ा फेरबदल : CM शिवराज और नितिन गडकरी संसदीय बोर्ड से हटाए गए