ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

क्या “कमल” के होंगे “नाथ”….! सस्पेंस बरकरार, दिग्गी का इंकार, तन्खा का दूसरा ही इशारा, “X” पर टॉप ट्रेंडिंग में शामिल हुए कमलनाथ

भोपाल। मध्य प्रदेश की सियासत में उथल पुथल मची हुई है। पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। इस बीच कमलनाथ और नकुलनाथ दिल्ली के दिल्ली रवाना होने की खबरों से प्रदेश कांग्रेस में हड़कंप के हालात हैं।

जानकारी के मुताबिक कमलनाथ छिंदवाड़ा से भोपाल आए और यहां स्टेट हैंगर से विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर सांसद नकुलनाथ के बायो बदलने की अटकलें भी रहीं। इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ की बीजेपी में जाने की बात सिर्फ मीडिया की ब्रेकिंग न्यूज है। कमलनाथ के बेहद करीबी पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी अपने बायो से कांग्रेस हटा दिया है। ऐसे में इस बात को बल मिल रहा है कि आने वाले समय में प्रदेश में बड़ा सियासी बदलाव हो सकता है।

X पर ट्रेंड कर रहा #Kamalnath

कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की सुगबुगाहट को देखते हुए अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी कमलनाथ टॉप ट्रेंडिंग में आ गया है।  इसमें भी कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने का दावा किया जा रहा है।

दिग्विजय बोले- बीजेपी में जाने की उम्मीद भी नहीं करनी चाहिए

कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने शनिवार को जबलपुर में कहा- कमलनाथ की बीजेपी में जाने की बात सिर्फ मीडिया की ब्रेकिंग न्यूज है। कमलनाथ ने अपने करियर की शुरुआत ही गांधी परिवार के साथ की थी। कमलनाथ कांग्रेस पार्टी के साथ मजबूती से खड़े होने वाले नेता है। गांधी परिवार से कमलनाथ का बेहद अटूट रिश्ता है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि जनसंघ पार्टी इंदिरा गांधी को जेल में डालने वाली थी, उस वक्त भी कमलनाथ पार्टी के साथ थे मजबूती से खड़े थे। दिग्विजय सिंह ने कहा- मेरी कल ही उनसे बात हुई है वह कहीं नहीं जा रहे हैं, जो आदमी हर समय कांग्रेस के साथ खड़ा रहा, वह पार्टी छोड़ने का सोच भी नहीं सकता है। यह खबरे सिर्फ मीडिया में सनसनी फैलाने के लिए बनाई जा रही है।

नकुलनाथ ने बदला बायो

सांसद नकुलनाथ के सोशल मीडिया X अकाउंट का ये स्क्रीनशॉट शनिवार का है। इसमें बायो से कांग्रेस हटाने दावा किया जा रहा है। हालांकि, ये स्पष्ट नहीं हो पाया कि पहले इसमें कांग्रेस लिखा था या नहीं। फिलहाल उनके सोशल मीडिया अकाउंट से कांग्रेस का चिन्ह भी नदारद है। इस पर केवल लोकसभा सांसद छिंदवाड़ा लिखा हुआ है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी बीजेपी में जाने से पहले अपना बायो बदला था।

सांसद नकुलनाथ के X अकाउंट के बायो से कांग्रेस हटाने दावा।

परिवर्तन का समय है : विवेक तन्खा

कमलनाथ और नकुलनाथ को लेकर कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि  ” परिवर्तन का समय है, इसलिए कुछ नहीं कह सकते”। हालांकि तन्खा के खुद बीजेपी में जाने की अटकलें चल रही थीं, जिन्हें उन्होंने कारिज कर दिया था। हालांकि उनके बेहद करीबी जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू और पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम चुके हैं।

भोपाल में वीडी शर्मा ने दिया था ऑफर

कमलनाथ और नकुलनाथ के भाजपा में शामिल होने की सियासी अटकलों को शुक्रवार को भोपाल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था – कमलनाथ के लिए भाजपा के दरवाजे खुले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश-समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। इस बयान के बाद ही मप्र की राजनीति गरमा गई। साथ ही अटकलों ने फिर जोर पकड़ लिया।

नरेंद्र सलूजा ने किया अभिवादन

बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है। कमलनाथ और नकुल नाथ की फोटो सोशल मीडिया में डालकर ट्वीट किया है। जय श्री राम लिखकर नरेंद्र सलूजा ने कमलनाथ का सांकेतिक अभिवादन किया है।

नरेंद्र सलूजा ने कमलनाथ का फोटो पोस्ट करके लिखा- जय श्री राम

कमलनाथ बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं…. !

बताया जा रहा है कि कमलनाथ आज बड़ा सियासी फैसला ले सकते हैं। बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच कमलनाथ का दिल्ली दौरा होने से प्रदेश कांग्रेस में हलचल मच गई है। बताया जाता है कि कल देर रात कमलनाथ ने समर्थकों के साथ बैठक की है। उनके बीजेपी में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। खबरें तो यह भी आ रही हैं कि उनके साथ एक दर्जन विधायक भी पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button