ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Diamond Auction : पन्ना में दूसरे दिन 1 करोड़ 40 लाख के 33 नग हीरे हुए नीलाम, कल रहेगा अंतिम

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिला मुख्यालय में चल रही हीरों की नीलामी के दूसरे दिन 33 नग हीरे एक करोड़ 40 लाख रुपये से अधिक में नीलाम हुए। आज की नीलामी में मुख्य आकर्षण का केंद्र 16.10 कैरेट वजन वाला जेम क्वालिटी का हीरा रहा, जो 6 लाख 6 हजार रुपए प्रति कैरेट की दर से 97 लाख 56 हजार 600 रुपए में नीलाम हुआ।

नीलामी में 52 नग हीरे रखे गए थे

हीरा अधिकारी पन्ना रवि पटेल ने बताया कि पन्ना में हीरा नीलामी के दूसरे दिन 23 ट्रे में 108.84 कैरेट वजन के 52 नग हीरे रखे गए थे, जिनमें 77.65 कैरेट वजन के 33 नग हीरे नीलाम हुए हैं। आज की नीलामी में बिके हीरों की कुल कीमत 1 करोड़ 40 लाख 34 हजार 810 रुपए रही। दोनों दिनों की नीलामी में 133.36 कैरेट वजन के 62 नग हीरे 2 करोड़ 58 लाख 44 हजार 220 रुपए में नीलम हुए।

तीसरे दिन रखा जाएगा दुर्लभ हीरा

नीलामी में भाग लेने वाले व्यापारियों की नजरें तीसरे व अंतिम दिन की नीलामी पर टिकी हुई हैं। तीसरे दिन होने वाली नीलामी में सरकोहा गांव की उथली हीरा खदान से 12 सितंबर 2024 को निकला 32.80 कैरेट वजन का दुर्लभ बेशकीमती हीरा भी रखा जाएगा। पन्ना जिले की उथली खदानों से कई दुर्लभ व नायाब हीरे मिल चुके हैं।

1961 में नीलाम हुआ था सबसे बड़ा हीरा

अब तक का सबसे बड़ा हीरा तक़रीबन 62 वर्ष पूर्व 15 अक्टूबर 1961 को महुआटोला की उथली हीरा खदान से रसूल मोहम्मद को 44.55 कैरेट वजन वाला जेम क्वालिटी का हीरा मिला था, जो अब तक का सबसे बड़ा हीरा है। इसके बाद वर्ष 2018 में मोतीलाल प्रजापति को 42.59 कैरेट वजन का हीरा मिला था। यह हीरा नीलामी में 6 लाख रुपए प्रति कैरेट की दर से 2 करोड़ 55 लाख रुपए में बिका था। अब सबकी निगाहें जेम क्वालिटी वाले 32.80 कैरेट वजन के नायाब हीरे पर टिकी हुई हैं। नीलामी में इस हीरे की उच्चतम बोली कितनी पहुंचती है यह 6 दिसंबर की शाम को पता चलेगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button