अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

Lebanon Blast : ब्लास्ट से फिर दहला लेबनान, पेजर के बाद अब फट पड़े रेडियो सेट, कई लोग घायल

बेरूत। लेबनान में लगातार दूसरे दिन ब्लास्ट हो रहे हैं। पेजर सीरियल ब्लास्ट के बाद बुधवार को एक बार फिर धमाके हुए हैं। आज सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में विस्फोट हो रहे हैं। इसमें लैपटाप, वाकी-टॉकी और मोबाइल भी शामिल है। कई शहरों में ऐसी घटनाएं सामने आई हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक घंटे में राजधानी बेरूत, बेका, नबातियेह और दक्षिणी लेबनान में सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि घरों में मोबाइल फोन के साथ ही अन्य उपकरण भी फट रहे हैं। कुछ इमारतों में आग लगनी शुरू हो गई है। इस हमले में अब तक 3 लोगों की मौत की सूचना सामने आई है।

ये डिवाइस भी 5 महीने पहले खरीदे थे

जानकारी के मुताबिक ये धमाके वायरलेस कम्युनिकेशन डिवाइसेस में हुए हैं। सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक अब जिन कम्युनिकेशन डिवाइसेस में विस्फोट हुआ है, वे हाथ में पकड़े जाने वाले रेडियो हैं। हिजबुल्लाह ने पेजर्स की तरह ही ये डिवाइस भी करीब 5 महीने पहले खरीदे थे। शीर्ष हिजबुल्लाह अधिकारी हाशेम सफीददीन ने धमाकों को लेकर कहा कि संगठन बुरे समय का सामना कर रहा है, लेकिन इसका बदला लिया जाएगा।

पेजर विस्फोट में मारे गए सदस्यों के जनाजे में हुए विस्फोट

इनमें से एक धमाका हिजबुल्लाह सांसद अली अम्मार के बेटे के अंतिम संस्कार के समय हुआ। वह 17 सितंबर को पेजर में हुए धमाके में मारा गया था। लेबनान में पेजर विस्फोटों में मारे गए चरपंथी संगठन हिजबुल्लाह के 3 सदस्यों और एक बच्चे के जनाजे के दौरान बुधवार को कई धमाके हुए। मौके पर मौजूद संवाददाताओं ने यह जानकारी दी। हिजबुल्लाह के टीवी की खबर के मुताबिक लेबनान के विभिन्न इलाकों में विस्फोट हुए। उसने बताया कि ये विस्फोट वॉकी-टॉकी में हुए।

इन विस्फोटों के पीछे इजराइल का हाथ होने का आरोप लगाये जा रहे हैं। इजराइल और हिज्बुल्ला के बीच संघर्ष के बीच इन विस्फोटों के बाद तनाव और बढ़ गया है, जिसके एक पूर्ण युद्ध में तब्दील होने का खतरा उत्पन्न हो गया है।

पेजर में ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत

17 सितंबर को लेबनान में हिजबुल्लाह मेंबर्स के पेजर में सिलसिलेवार कई ब्लास्ट हुए। इसमें लगभग 12 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और करीब 2800 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हिजबुल्लाह और लेबनान की सरकार दोनों का कहना है कि ये हमले इजराइल ने कराए हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button