जबलपुरमध्य प्रदेश

सतना में भीषण हादसा : हाईवे से उतरकर पलटी तेज रफ्तार कार, एक की मौके पर मौत, 5 घायल

मध्य प्रदेश के सतना जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। रविवार और सोमवार की दरमियानी रात एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पलट गई। कार ने सड़क से उतरने के बाद कई गुलाटियां खाई। इस भीषण सड़क हादसे में कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल अस्पताल रीवा भेजा गया है।

रीवा जा रहे थे कार सवार

जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाईवे-30 पर अमरपाटन-रीवा रोड के कटिया मोड के पास रविवार और सोमवार की दरमियानी रात करीब सवा 2 बजे तेज रफ्तार इको स्पोर्ट्स कार नंबर MP04 CN 1959 अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के समय कार में 6 लोग मौजूद थे। दुर्घटना में सवार ऋषि प्रताप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, विवेक, प्रज्ज्वल, सचिन, विनय और प्रमिल को भी गंभीर चोटें आई हैं। कार भोपाल के 262 शिव नगर करोंद निवासी विनय प्रताप सिंह के नाम परिवहन विभाग में रजिस्टर्ड है। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग रीवा जा रहे थे।

कार सवार हवा में उड़कर जा गिरे

हादसा इतना भीषण था कि कार सड़क से उतरने के बाद कई गुलाटियां खाती हुई काफी दूर जा गिरी। इस दौरान कार में सवार सभी लोग हवा में उड़कर इधर-उधर जा गिरे। मृतक ऋषि भी बाहर ही पड़ा था। उस समय उसकी सांसें चल रही थीं, लेकिन कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया। एक बस चालक ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा। घायलों को निजी अस्पताल से संजय गांधी मेडिकल हॉस्पिटल रीवा रेफर किया गया है।

ये भी पढ़ें: Gwalior News : एयरफोर्स के जवान ने खुद को मारी गोली, पंजाब का रहने वाला था जवान

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button