
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट प्रत्याशी कमला हैरिस चुनावी सर्वे में अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप पर बढ़त बनाए हुए हैं। इप्सोस के गुरुवार को जारी सर्वे में कमला को जहां 42 प्रतिशत लोग राष्ट्रपति के रूप में देखना चाहते हैं वहीं ट्रंप 37 प्रतिशत लोगों की पसंद रहे। इस तरह कमला का समर्थन लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच, ट्रंप और कमला एबीसी पर 10 सितंबर को प्रेसिडेंशिएल बहस में भाग लेने पर सहमत हो गए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर दो से सात अगस्त के बीच हुए ताजा सर्वे में 2,045 मतदाताओं ने भाग लिया। सर्वे के अनुसार 4 प्रतिशत लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशी राबर्ट केनेडी जूनियर का भी समर्थन किया, जो जुलाई में 10 प्रतिशत था।
विश्वयुद्ध के करीब दुनिया, संभाल नहीं पाएंगी कमला : ट्रंप
इधर पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदावर डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंदी कमला हैरिस और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति उम्मीदवार चुने गए टिम वाल्ज की जमकर आलोचना की है। गुरुवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान ट्रंप ने कहा, हम विश्व युद्ध के करीब हैं और ये लोग (कमला हैरिस और टिम वाल्ज) परिस्थिति को संभालने में समर्थ नहीं हैं।