
गुवाहाटी। असम के करीमगंज जिले में लगातार हो रही बारिश के बाद हालात बिगड़ गए हैं। बदरपुर इलाके में तीन नाबालिगों सहित एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। एसपी पार्थ प्रोतिम दास ने बताया कि यह घटना बदरपुर पुलिस थाना क्षेत्र के गैनाचोरा गांव में हुई। राज्य के 15 जिलों में 1.61 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।
एसपी ने बताया कि मंगलवार देर रात करीब 12 बजकर 45 मिनट पर एक पहाड़ी पर भूस्खलन की सूचना मिली, जिसमें एक घर पूरी तरह से जमींदोज हो गया। बदरपुर पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी अपने कर्मचारियों और राज्य आपदा मोचन बल के कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। दल ने तत्काल बचाव अभियान प्रारंभ किया। तीन घंटे के बाद पांच शव बरामद किए गए।
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान रॉयमुन नेसा (55) और उनके बच्चों साहिदा खानम (18), जाहिदा खानम (16) और हमीदा खानम (11) के रूप में हुई है। भूस्खलन में महिमुद्दीन के तीन वर्षीय बेटे की भी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- सिक्किम में भारी बारिश और भूस्खलन से 6 की मौत, 1500 टूरिस्ट फंसे, सैकड़ों घर और कई सड़कें बहीं
One Comment