भोपालमध्य प्रदेश

MP के 5.21 लाख लोगों को मिला पक्का घर, PM मोदी ने वर्चुअली ‘गृह प्रवेश’ कराया

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ‘ग्रामीण’ के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 लाख 21 हजार परिवारों का वर्चुअली गृह प्रवेश कराया।

हितग्राहियों का ‘गृह प्रवेशम्’

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छतरपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ‘ग्रामीण’ के अंतर्गत 5.21 लाख लाभार्थियों के ‘गृह प्रवेशम्’ की पट्टिका का अनावरण रिमोट का बटन दबाकर किया।

करोड़ों के विकासकार्यों का भूमिपूजन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छतरपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना ‘ग्रामीण’ के अंतर्गत ‘गृह प्रवेशम्’ कार्यक्रम का शुभारंभ कन्यापूजन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान सीएम ने 56 करोड़ 60 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।

पीएम मोदी की बड़ी बातें

  • अनाज की सरकारी खरीद में एमपी ने गजब काम किया है, नया रिकॉर्ड बनाया है, देश के कई राज्यों को पीछे छोड़ दिया है। इस दौरान पीएम मोदी ने शिवराज सरकार और मध्यप्रदेश के लोगों को बधाई दी।
  • गांवों में बने ये सवा पांच लाख घर सिर्फ आंकड़ा नहीं है बल्कि ये घर देश में सशक्त होते गरीब की पहचान बन गए हैं।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के ये घर, गांव को, गरीब को विश्वास देने की प्रतिबद्धता है। ये गरीब को गरीबी से बाहर निकालने और गरीबी से लड़ने की हिम्मत देने की पहली सीढ़ी है।
  • मध्यप्रदेश में 13 लाख ग्रामीण परिवारों के घर में पाइप से पानी आता था। आज 50 लाख परिवारों तक पाइप से पानी पहुंचाने के पड़ाव के हम बहुत ही निकट हैं। हम मध्यप्रदेश के हर ग्रामीण परिवार तक पाइप से पानी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

  • हर जिले में 75 अमृत सरोवरों का निर्माण मानवता का बहुत बड़ा काम है जिसे हमें जरूर करना चाहिए। पीएम मोदी ने सभी राज्य सरकारों, स्थानीय निकायों, पंचायतों से इस दिशा में कार्य करने का आग्रह किया।
  • हमारे देश में कुछ दलों ने गरीबी दूर करने के लिए नारे बहुत लगाए लेकिन गरीबों को सशक्त करने के लिए काम नहीं किया। एक बार जब गरीब सशक्त होता है तो उसमें गरीबी से लड़ने का हौसला आता है। एक ईमानदार सरकार के प्रयास, एक सशक्त गरीब के प्रयास जब साथ मिलते हैं तो गरीबी परास्त होती है।
  • पीएम आवास योजना के तहत जो घर बने हैं, उनमें से करीब-करीब दो करोड़ घरों पर मालिकाना हक महिलाओं का भी है। इस मालिकाना हक ने, घर के दूसरे आर्थिक फैसलों में भी महिलाओं की भागीदारी को मजबूत किया है।
  • 100 साल में आई इस सबसे बड़ी महामारी में, हमारी सरकार गरीबों को मुफ्त राशन के लिए 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है। अगले 6 महीने में इस पर 80 हजार करोड़ रुपए और खर्च किए जाएंगे।

सीएम शिवराज की बड़ी बातें

  • हवा, पानी और रोटी के बाद सबसे जरूरी मकान है। गरीब को मकान मिले यह उसका हक है और हम उसे उसका हक दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
  • हमने कोविड काल में पीएम मोदी के आशीर्वाद से हमने 5 लाख से अधिक मकान बनाए और 7 हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं। जिन्हें मकान नहीं मिला वे चिंता नहीं करें उनके लिए इस वर्ष मकान बनाने के लिए बजट में हमने 10 हजार करोड़ रुपये रखे हैं।
  • गरीब को मकान उसका अधिकार है। हमारी सरकार मकान देकर रहेगी। ऐसे गरीब भाई-बहन जिनके पास रहने की जमीन नहीं है, ऐसे परिवार के लिए फ्री में प्लॉट दिया जाएगा। कोई भी गरीब बिना जमीन के नहीं रहेगा।
  • कन्यादान योजना फिर से शुरू की जा रही है और एक बेटी की शादी में अब 55 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे।

  • मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना फिर शुरु होगी। बुजुर्गों को फिर तीर्थ दर्शन कराया जाएगा।
  • कल फिर रोजगार दिवस मनाया जाएगा। 12 जनवरी को 5.26 लाख और 16 फरवरी को 5.04 लाख लोगों को रोजगार मिला, कल फिर लाखों लोगों को रोजगार के लिए लोन दिया जाएगा।
  • 2 जून को छत्रसाल महाराज की जयंती है। उस दिन छतरपुर का गौरव दिवस मनाया जाएगा। मैं स्वयं उस कार्यक्रम में आऊंगा।
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत सितंबर तक 5 किलो राशन दिया जाएगा। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में 5 किलो राशन दिया जाएगा। किसी गरीब की थाली खाली नहीं रहेगी।
  • आयुष्मान योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज कराया जा रहा है।
  • मेरे गरीब बेटा-बेटियों मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज की फीस की चिंता मत करना। फीस आपका ये मामा भरवाएगा। जितनी जरूरत गरीब की है, सब पूरी की जाएगी। पीएम मोदी के आशीर्वाद से विकास और जनता के कल्याण के कार्य हो रहे हैं।
  • केन-बेतवा लिंक परियोजना में 44 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। 20 लाख एकड़ क्षेत्र में सिंचाई होगी। 41 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा। धरती का स्वरूप बदल जाएगा।

कब शुरू हुई योजना ?

भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा 1 अप्रैल 2016 से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) देश में शुरू की गई। इस योजना के तहत मध्यप्रदेश में अभी तक 24 लाख 10 हजार से अधिक आवास पूर्ण कराए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें- दतिया पहुंचीं कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर, मां पीताम्बरा पीठ की पूजा-अर्चना की

संबंधित खबरें...

Back to top button