ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

छतरपुर : पांच दिवसीय बूढ़ा बांध मेले का बुंदेली राई नृत्य के साथ हुआ समापन, अंजली कुशवाहा और परशुराम अवस्थी सम्मानित

छतरपुर। बूढ़ा बांध में आयोजित पांच दिवसीय मेले का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। बुंदेली लोक संस्कृति के प्रतीक इस मेले में राई नृत्य और लोक गायन ने लोगों का दिल जीत लिया। 82 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहे इस मेले में इस बार विशेष रूप से बुंदेली स्टार अंजली कुशवाहा और गायक परशुराम अवस्थी को सम्मानित किया गया।

बुंदेली राई नृत्य ने बांधा समां

समापन के अवसर पर आयोजित बुंदेली राई नृत्य को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे। पारंपरिक वेशभूषा में सजी-धजी नृत्यांगनाओं ने जब राई नृत्य पेश किया, तो दर्शक झूम उठे। लोक संगीत और नृत्य ने पूरे माहौल को जीवंत कर दिया।

अंजली कुशवाहा और परशुराम अवस्थी हुए सम्मानित

मेले में “तुनक तुनक तुन तून्ना सुनो पाऊनि बिन्ना” जैसे हिट गानों की स्टार अंजली कुशवाहा और बुंदेली गायक परशुराम अवस्थी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मेला समिति के प्रमुख रामप्रसाद मिश्रा और अशोक मिश्रा ने दोनों कलाकारों को सोल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

अंजली कुशवाहा ने सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए अपने लोकप्रिय गाने पर डांस किया, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। वहीं, परशुराम अवस्थी ने अपने बुंदेली लोकगीतों से न सिर्फ महिलाओं बल्कि दर्शकों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मेले में छतरपुर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कलाकारों का स्वागत तालियों और उत्साह के साथ किया गया।

ये भी पढ़ें- रायसेन : पीएम मोदी ने स्वामित्व योजना कार्यक्रम में लाभार्थियों से किया संवाद, बड़ी स्क्रीन पर हुआ सीधा प्रसारण, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए राज्यपाल मंगूभाई पटेल

संबंधित खबरें...

Back to top button