
इंदौर। एमआईजी थाना पुलिस द्वारा सोमवार देर रात पुलिसकर्मियों पर गोली चलाने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं, आरोपी के साथ दो अन्य बदमाश फरार हो गए। फरियादी जब अपने घर से ड्यूटी के लिए एसीपी ऑफिस जा रहा था, तभी बाइक पर आए चार बदमाशों ने उनसे मंगरोला के सरपंच का पूछा और दोनों में विवाद हो गया। जिसके बाद बाइक पर आए दो बदमाशों ने पुलिसकर्मी पर देसी कट्टे से 2 गोलियां चलाई और आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस द्वारा सूचना मिलने के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
क्या है मामला ?
थाना प्रभारी अजय वर्मा के अनुसार, सोमवार सुबह 11 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि सहायक पुलिस आयुक्त परदेशीपुरा के कार्यालय पर पदस्थ प्रधान आरक्षक शिव कुमार पिता लक्ष्मी नारायण यादव निवासी एमआईजी पुलिस लाइन के घर कुछ अज्ञात बदमाश पहुंचे और उन्होंने मंगरोला के सरपंच के बारे में बातचीत शुरू की। जिसके बाद दोनों का आपस में विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर मौजूद बदमाश ने देसी कट्टा निकालकर फरियादी शिवकुमार पर दो फायर कर दिए। जिसके बाद तुरंत एमआईजी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं, उसके दो अन्य साथी हरवीर और रणवीर फरार हो गए। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
सरपंच पद के चुनाव के बाद उपजा विवाद
पुलिस की मानें तो कुछ समय पहले जब सरपंच पद के चुनाव थे तो दोनों ही परिवार की बेटी सरपंच पद के लिए खड़े हुई थी। मामला गांव मंगरोला का बताया जा रहा है, यहां सरपंच पद का चुनाव जीतने के बाद गोली मारने आए बदमाश और फरियादी के बीच विवाद चल रहा था। बदमाशों का परिवार सरपंच पद का चुनाव हार गया था, वहीं फरियादी का परिवार सरपंच पद जीत गया था, जिसके चलते यह घटना हुई है।
#इंदौर : #पुलिसकर्मियों पर गोली चलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार। #एमआईजी_थाना_क्षेत्र का मामला।@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/PtIiagvKcy
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 23, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)