ताजा खबरराष्ट्रीय

यूपी के शाहजहांपुर में दर्दनाक सड़क हादसा : ढाबे पर रुकी बस पर पलटा डंपर, 11 लोगों की मौत; सीतापुर से पूर्णागिरी जा रही थी बस

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां ढाबे पर खड़ी बस में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी और बस पर पलट गया। हादसे में 11 लोगों की हो गई, जबकि 10 यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में सवार करीब 80 लोग यूपी के सीतापुर से उत्तराखंड में मां पूर्णागिरी मंदिर जा रहे थे। हादसा शाहजहांपुर के थाना खुटार क्षेत्र के गोला बाईपास रोड पर स्थित एक ढाबे के पास हुआ।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसा शनिवार रात करीब 11 बजे हुआ। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। यात्री अंदर इस कदर फंसे हुए थे कि, उन्हें निकालने में काफी मुश्किल हुई। कोई डंपर के नीचे तो कोई बस की सीट में फंसा हुआ था।

बताया जा रहा है कि सीतापुर से श्रद्धालुओं की एक बस उत्तराखंड पूर्णागिरि जा रही थी। शाहजहांपुर के थाना खुटार क्षेत्र के गोला बाईपास रोड पर स्थित एक ढाबे के पास बस खड़ी थी। तभी गिट्टी से भरे एक डंपर ने बस में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद डंपर बस के ऊपर ही पटल गया। हादसे में बस में सवार 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मरने वालों में ज्यादातर महिला और बच्चे शामिल हैं, जबकि 10 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

इन लोगों की हुई मौत

हादसे में मरने वालों की पहचान सुमन देवी (36), अजीत (15), आदित्य (8), रामगोपाल (48), रोहिणी (20), प्रमोद (30), छुटकी (50), शिवशंकर (48), सीमा (30), सुधांशु (7), सोनवति (45), बिंद्रा (50) के रूप में हुई है।

वहीं, लल्लू (60), महारानी (36), रितिक (7), अवंतिका (10), कैलाश (48), विकास (13), रामदास (37), बालकृष्ण (30), हिमांशु (14), बिट्टो (25), मिस्री (7) घायल हुए हैं। सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें- राजकोट TRP गेमिंग जोन हादसा अपडेट : आग लगने से 27 की मौत, स्टोर था 3500 लीटर डीजल-पेट्रोल; पुलिस हिरासत में मालिक-प्रबंधक

संबंधित खबरें...

Back to top button