
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से जीत ली। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 3 मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है।
भारत ने वेस्टइंडीज को दी करारी शिकस्त
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 265 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए, जबकि ऋषभ पंत ने 56 रन की पारी खेली। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 37.1 ओवर में 169 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज की ओर से ओडियन स्मिथ ने 18 गेंदों पर 36 रन और कप्तान निकोलस पूरन ने 34 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए। वहीं, कुलदीप यादव और दीपक चाहर को 2-2 विकेट मिले।
वेस्टइंडीज को पहली बार क्लीन स्वीप
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया। दोनों टीमों के बीच पहली वनडे सीरीज 1983 में खेली गई थी, तब से भारत एक बार भी 50 ओवर फॉर्मेट में स्वीप के खिलाफ कभी भी क्लीन स्वीप नहीं कर सका था, लेकिन शुक्रवार को भारतीय टीम ने 39 साल में पहली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में ये इतिहास भी रच दिया है। हालांकि वेस्टइंडीज 3 बार टीम इंडिया के खिलाफ क्लीन स्वीप कर चुका है।
भारतीय खिलाड़ियों ने जड़े रन
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए भारतीय टीम 50 ओवर में 265 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रेयस अय्यर ने सबसे अधिक 80 रन की पारी खेली। वहीं, ऋषभ पंत ने 56 रन बनाए। इसके अलावा दीपक चाहर ने 38 गेंदों पर 38 रन और वाशिंगटन सुंदर ने 34 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा 13 रन, शिखर धवन 10 रन, विराट कोहली शून्य और सूर्यकुमार 6 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने 42 रन तक रोहित, विराट और धवन के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद पंत और श्रेयस के बीच चौथे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी हुई। वहीं, दीपक और वाशिंगटन ने सातवें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। कुलदीप 5 रन और मोहम्मद सिराज 4 रन बना सके।
वेस्टइंडीज टीम ने चटकाए विकेट
वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। वहीं, अल्जारी जोसेफ और हैडन वॉल्श ने 2-2 विकेट चटकाए। ओडियन स्मिथ और फैबियन एलेन को 1-1 विकेट मिला।
टीम में चार बदलाव किए गए हैं
टीम इंडिया में चार बदलाव किए गए हैं। केएल राहुल, दीपक हूडा, युजवेंद्र चहल और शार्दुल ठाकुर नहीं खेल रहे। इनकी जगह कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन और दीपक चाहर को मौका दिया गया है। वहीं, वेस्टइंडीज टीम को भी झटका लगा है। टीम के रेगुलर कप्तान कीरोन पोलार्ड मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह निकोलस पूरन कप्तानी संभाल रहे हैं। पूरन ने अकील हुसैन की जगह हेडन वाल्श को प्लेइंग-11 में जगह दी है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
वेस्टइंडीज: शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, डैरेन ब्रावो, शामार ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, हेडन वॉल्श, केमार रोच।