त्रिपुरा चुनावों में हिंसा को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अवमानना याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। त्रिपुरा में नगर निगम चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर कोर्ट के आदेश का पालन नहीं होने पर कोर्ट की अवमानना के मामले में सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा। वहीं टीएमसी अवमानना याचिका में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद त्रिपुरा में चुनावों को दौरान हालात खराब हो रहे हैं। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट त्रिपुरा के अफसरों के खिलाफ अवमानना कार्रवाई करे। इससे पहले त्रिपुरा में चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य प्रशासन और पुलिस को स्वतंत्र और निष्पक्ष निगम चुनाव कराने को कहा था।
त्रिपुरा में कानून और व्यवस्था बिगड़ती जा रही है
दरअसल, टीएमसी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल त्रिपुरा में पुलिस की कथित बर्बरता के मुद्दे को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के लिए रविवार रात दिल्ली पहुंचा था। टीएमसी ने शाह से मुलाकात का समय मांगा, लेकिन पार्टी का कहना है कि अभी तक अमित शाह ने प्रतिनिधिमंडल को मिलने का समय नहीं दिया है। तृणमूल कांग्रेस के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की बेंच में मेंशनिंग करते हुए कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद भी त्रिपुरा में कानून और व्यवस्था की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। टीमसी ने सुप्रीम कोर्ट के मार्गदर्शन का पालन नहीं करने को लेकर सरकार के खिलाफ अवमानना का मामला दायर किया है। त्रिपुरा के डीजी और प्रमुख सचिव को कोर्ट की कार्रवाई का पालन करने को कहा गया है। वहीं टीएमसी के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि अदालत ने त्रिपुरा सरकार को आगामी त्रिपुरा स्थानीय निकाय चुनावों के लिए उम्मीदवारों और प्रचारकों के लिए सुरक्षा और सुरक्षित माहौल प्रदान करने का निर्देश दिया था। अब कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती ही जा रही है।
25 नवंबर से नगर निगम चुनाव
बता दें कि त्रिपुरा में 25 नवंबर से नगर निगम के चुनाव होने वाले हैं। तृणमूल कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट से त्रिपुरा में नगर निगम चुनावों के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए सुरक्षा मांगी थी। सुप्रीम कोर्ट ने त्रिपुरा में स्वतंत्र और निष्पक्ष निगम चुनाव कराने के लिए राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन को पुख्ता इंतजाम करने के आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जिन इलाकों में चुनाव होने हैं, वहां सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद हो, जिससे शांति बनी रहे।
#WATCH | Some goons from other states are hiding in Tripura and targeting the state…An agency called I-PAC helps them in stunt politics; they have come here to act like characters as part of a conspiracy…: Union MoS Pratima Bhoumik over unrest in Agartala, Tripura (22.11) pic.twitter.com/XSChCdgUTo
— ANI (@ANI) November 22, 2021
TMC त्रिपुरा में अशांति पैदा करना चाहती है: केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक ने त्रिपुरा हिंसा और पुलिस की कथित बर्बरता के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा। सोमवार को मीडिया से बात करते हुए भौमिक ने कहा कि दूसरे राज्यों से कुछ गुंडे आकर त्रिपुरा में छिप रहे हैं और राज्य में अशांति पैदा करना चाहते हैं। टीएमसी के एक बार फिर सत्ता में आने के बाद भाजपा कार्यकर्ता बंगाल में अनिश्चितता में अपना दिन बिता रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि टीएमसी त्रिपुरा में अशांति का माहौल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। त्रिपुरा में कथित हिंसा पर भौमिक ने कहा कि टीएमसी त्रिपुरा में तनाव बढ़ाने के लिए पश्चिम बंगाल के एक हजार से अधिक लोगों को लाई है। वे त्रिपुरा की खराब छवि दिखाने के लिए राज्य में राजनीतिक स्टंट कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने प्रशांत किशोर की एजेंसी I-PAC पर भी निशाना साधा और कहा कि I-PAC नाम की एक एजेंसी उन्हें (टीएमसी को) राजनीतिक स्टंट में मदद करती है, जो एक साजिश के हिस्से के रूप में यहां काम करने के लिए आए हैं।
ये भी पढ़े: Ramayana Express: उज्जैन के संतों के विरोध के बाद रेलवे ने बदला रामायण एक्सप्रेस के वेटर्स का