
हेमंत नागले, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक तथाकथित वकील द्वारा हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कर दी। गुस्साए हिंदू संगठन के वकील सेंट्रल कोतवाली थाना पहुंचे तथाकथित वकील के खिलाफ आवेदन दिया है।
क्या है मामला ?
जानकारी के मुताबिक, मामला इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सागर तिवारी और गौरव राठौर किसी काम से जा रहे थे, उसी दौरान तथाकथित वकील सोनू पठान की गाड़ियां आपस में टकरा गई थीं। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि तथाकथित वकील सोनू पठान ने हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सागर तिवारी और गौरव राठौर के साथ जमकर मारपीट कर दी।
#इंदौर : #वकीलों का आपसी विवाद सेंट्रल कोतवाली थाना पहुंचा। वकीलों का आरोप- #पीएफआई संगठन के कार्यकर्ता अभी भी कोर्ट में सक्रिय हैं।#IndoreNews #PeoplesUpdate #MPPolice #Lawyers #PFI pic.twitter.com/d7exZDXZmP
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 27, 2023
सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता श्रीदेव सेंट्रल कोतवाली थाना पहुंचे। जहां अपना विरोध दर्ज कराया। वहीं, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दिनेश पांडे गुरु भी थाना पहुंचे और तथाकथित वकील पर कई आरोप लगाए। दिनेश पांडे और हिंदूवादी संगठनों का कहना था की मारपीट करने वाले मोनू पठान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस ने जांच का आश्वासन देकर कार्रवाई करने की बात कही है।