ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में सोमवार को इन इलाकों में होगी बिजली कटौती, जानिए कहां-कहां होगा असर  

राजधानी में सोमवार को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। बिजली कंपनी मेंटेनेंस के चलते शहर के करीब 80 इलाकों में सुबह से शाम तक बिजली गुल रहेगी। ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि अपने जरूरी काम पहले ही निपटा लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके। 

बिजली कटौती के चलते दैनिक जीवन प्रभावित

भोपाल के इन क्षेत्रों में बिजली कटौती के चलते दैनिक जीवन प्रभावित हो सकता है। बेहतर होगा कि लोग पहले से तैयारी कर लें और अपने जरूरी काम निपटा लें। इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग ने लोगों को कुछ सलाह दी है। 

  • मोबाइल और लैपटॉप चार्ज कर लें।
  • जरूरी फाइलें सेव कर लें।
  • पानी स्टोर कर लें।
  • वैकल्पिक रोशनी का इंतजाम रखें।

इन इलाकों में पड़ेगा असर 

सुबह 9 से शाम 4 बजे तक बिजली गुल:

  • यशोदा विहार, विद्या नगर, नारायण नगर और आसपास के क्षेत्र।

सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक:

  • पटेल नगर डी सेक्टर, रायसेन रोड, एनआईबीडी कैंपस, वर्धमान, नागपुर हॉस्पिटल, लक्ष्मी हॉस्पिटल, मारुति हॉस्पिटल, अथर्व हॉस्पिटल और आसपास के इलाके।

सुबह 10 से शाम 5 बजे तक:

  • दुर्गा चौक, भोईपुरा, कर्बला, रेत घाट, चार बत्ती चौराहा, मोतिया पार्क, कमला पार्क, हाथीखाना, हमीदिया हॉस्पिटल, लालघाटी, इंद्रा विहार, गांधीनगर, हज हाउस, पीपरनेस और आशाराम चौराहा।

सुबह 10.30 से दोपहर 12 बजे तक:

  • साकेत नगर, अलकापुरी, शक्तिनगर, दुर्गा मंदिर पहाड़ी और आसपास के क्षेत्र।

सुबह 10.30 से शाम 4 बजे तक:

  • राजीव गांधी कॉलेज, प्रियदर्शिनी, आम्र ईडन गार्डन, शिवालय, गिरधर परिसर, आम्र वैली, विधान एलिना, मंगेश हाइट, विनीत कुंज, पार्क सेरेना कॉलोनी, कस्टम कॉलोनी और सिंगापुर सिटी कॉलोनी।

दोपहर 12 से 3 बजे तक:

  • नगर निगम ऑफिस फतेहगढ़, सदर मंजिल, मालीपुरा, चिरायु हॉस्पिटल, ओल्ड गेट, ईमामी गेट चौराहा, बादल महल और आसपास।

दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक:

  • मीनाक्षी अपार्टमेंट, रिगालिया, रॉयल अपार्टमेंट, एमपीईबी कॉलोनी, कलेक्टर ऑफिस और आसपास के क्षेत्र।

संबंधित खबरें...

Back to top button