ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

गार्ड्स की अनोखी यूनियन: आंदोलन नहीं, ब्लड डोनेट कर बचाते हैं मरीजों की जान, एक माह में 30 लोगों को दी जिंदगी

प्रवीण श्रीवास्तव-भोपाल। शहर में एक ऐसी यूनियन है, जो आंदोलन या हड़ताल नहीं, बल्कि सिर्फ ब्लड डोनेट करती है। एक महीने में यह यूनियन 30 से ज्यादा मरीजों की जिंदगी बचा चुकी है। दरअसल हमीदिया अस्पताल के आउटसोर्स कर्मचारियों ने ब्लड यूनियन तैयार की है। इसमें 450 से ज्यादा सिक्योरिटी गार्ड्स जुड़े हैं। साथ ही अस्पताल के अन्य स्टाफ को जोड़ने की मुहिम शुरू की गई है। किसी भी मरीज को ब्लड की जरूरत होती है तो यह यूनियन एक्टिव हो जाती है और 30 मिनट में ब्लड डोनर मरीज के पास पहुंच जाता है।

सर्जरी विभाग में एक महिला का शनिवार को ऑपरेशन था। डॉक्टर ने दो यूनिट ब्लड की व्यवस्था करने को कहा। परिजन ने गार्ड्स से मदद मांगी तो महिला सुरक्षा गार्ड डिम्पल गाव ने रक्तदान कर महिला की जान बचाई।

ऐसे करते हैं काम

इसके लिए वॉट्सऐप ग्रुप बनाया गया है। जिस विभाग के आसपास मरीज को ब्लड की जरूरत होती है, वहां मौजूद कर्मचारी मरीज की जानकारी ग्रुप में शेयर कर देता है।

ऐसे हुई शुरुआत

डेढ़ माह पहले हमीदिया अस्पताल के गेट पर एक मरीज के परिजन को ब्लड के लिए परेशान देखा। एक गार्ड की नजर उन पर पड़ी तो उन्होंने रक्तदान की इच्छा जताई। यह बात और मरीजों को पता चली तो जानकारी आने लगी।

हमने एक ग्रुप तैयार किया है, इसके माध्यम से मरीजों तक पहुंच जाते हैं। हमारा उद्देश्य है कि हर दिन कम से कम दो मरीजों को ब्लड डोनेट जरूर करें। – जयंत भारद्वाज, ऑपरेशन मैनेजर, हमीदिया अस्पताल

संबंधित खबरें...

Back to top button