अन्यमनोरंजन

Bigg Boss 15: मायशा और उमर रियाज के बीच हुआ कैप्टेंसी टास्क, जानें कौन बना घर का नया कैप्टेन

मुंबई। बिग बॉस 15 का ये हफ्ता जहां कुछ घरवालों के लिए खुशियों से भरा रहा तो वहीं दिवाली वीक में सलमान खान ने कुछ घरवालों पर पटाखे भी फोड़े। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी कैप्टेंसी टास्क हुआ। इस टास्क में घरवालों को एक-दूसरे के राज खोलने थे जहां सभी ने एक-दूसरे के राज खोलकर कई सदस्यों को कैप्टेंसी टास्क से बाहर कर दिया।

इनके बीच हुआ कैप्टेंसी टास्क

अंत में जब सभी घरवाले इस गेम में बाहर हो गए तो सिर्फ मायशा अय्यर और उमर रियाज बचे जो कैप्टेंसी के दावेदार बने। जिसके बाद इन दोनों के बीच एक टास्क हुआ जिसमें दोनों को एक-एक फ्यूल बॉक्स दिया गया और बाकी के घरवालों को उनको अपने घर से आए गिफ्ट्स लेने के लिए अपने फ्यूल में से कुछ फ्यूल देने के लिए मनाना था। ताकि वो अपने घर से आए गिफ्ट्स ले सकें।

फ्यूल कम होने के साथ ही कम होंगे कप्तान बनने के चांस

जैसे-जैसे दावेदार उमर रियाज और मायशा अय्यर के फ्यूल बॉक्स में फ्यूल लाइन कम होती थी वैसे-वैसे उनके घर का अगला कैप्टन बनने के चांस भी बिलकुल खत्म होते हैं। मायशा ने जय भानुशाली को तीन फ्यूल दिए ताकि वो घर से आए गिफ्ट को पा सके। वहीं उमर ने सिर्फ 2 फ्यूल अफसाना खान को दिए ताकि उन्हें साज का गिफ्ट मिल जाए।

ये बना घर का नया कप्तान

इस टास्क के खत्म होते-होते मायशा के तीन फ्यूल पहले से ही कम हो चुके थे और वो लगभग हार गई थीं, जिसके बाद अंत में उन्होंने प्रतीक, सिंबा और राजीव को उनके घर से आए गिफ्ट्स लेने के लिए अपने फ्यूल बॉक्स में से फ्यूल दे दिया और उमर के फ्यूल बॉक्स में ज्यादा फ्यूल बचे और वो इस टास्क को जीतकर घर के नए कप्तान बन गए।

इस हफ्ते थे नॉमिनेट

टास्क हार जाने की वजह से उमर रियाज इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे, हालांकि घर की कप्तानी जीतकर उन्होंने इस हफ्ते खुद को तो सुरक्षित कर लिया है। इसी के साथ उन्हें ये पावर भी मिल गई है कि वो घर से बेघर होने के लिए किसी भी कंटेस्टेंट को नॉमिनेट कर सकते हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button