भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में भी हेयर स्टाइलिस्ट हबीब का विरोध, करणी सेना ने एमपी नगर में सैलून पर जड़ा ताला

भोपाल। हेयर स्टाइलिस्ट और बीजेपी सदस्य जावेद हबीब द्वारा महिला के बालों पर थूकने का विवाद बढ़ता जा रहा है। इंदौर के बाद विवाद भोपाल में भी बढ़ गया है। करणी सेना ने भोपाल के एमपी नगर जोन-2 स्थित सैलून पर ताला लगा दिया है।

ये भी पढ़ें: हबीब के थूकने पर हंगामा जारी: इंदौर में सैलून पर पहुंची करणी सेना, भोपाल में विधायक बोले- उन पर थूको

भोपाल में करणी सेना ने लगाया सैलून पर ताला

शनिवार को इंदौर में करणी सेना के कार्यकर्तओं ने प्रदर्शन किया। वहीं भोपाल में करणी सेना ने एमपी नगर स्थित सैलून का घेराव किया। विरोध के चलते सैलून स्टाफ शटर पर ताला लगाकर चला गया। यहां नारेबाजी करने के बाद करणी सेना ने ताला लगा दिया है।

ये भी पढ़ें: हेयर स्टाइलिस्ट के थूकने पर हंगामा: विधायक आकाश ने अधिकारियों से कहा- 48 घंटे में बंद करें जावेद हबीब के सैलून

प्रदेशभर में आंदोलन करेगी करणी सेना

करणी सेना के भोपाल जिलाध्यक्ष अजीत सिंह सोलंकी और सिहोर जिलाध्यक्ष ईश्वरसिंह चौहान ने कहा, भोपाल और इंदौर में जावेद हबीब के हेयर सैलून पर ताले लगाए गए हैं। सरकार और प्रशासन को चेतावनी दी है कि सैलून न खोले जाए। नहीं तो करणी सेना प्रदेशभर में आंदोलन करेगी।

थूकने वालों के दुकान की सीढ़ी मत चढ़ों: शर्मा

इंदौर में विधायक की चेतावनी के बाद भोपाल में विधायक रामेश्वर शर्मा ने वीडियो ट्वीट कर कहा, थूकने वालों के दुकान की सीढ़ी भी मत चढ़ों हिंदुओं ओर जो तुम पर थूके तुम उनपर थूको। यह बात रामेश्वर शर्मा शनिवार को ग्राम बूढ़ाखेड़ा में आयोजित एक समारोह के दौरान कही।

ये भी पढ़ें: अंडा बिरयानी पर कार्रवाई: जबलपुर रेलवे स्‍टेशन के स्टॉल संचालकों पर लगाया जुर्माना, वेंडरों को किया आरपीएफ के हवाले

संबंधित खबरें...

Back to top button