ताजा खबरव्यापार जगत

Amul Price Hike : महंगाई की मार! अमूल दूध के बढ़े दाम, इतने रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी; जानें नए रेट

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बीच आम जनता पर महंगाई की मार पड़ी है। सोमवार (3 जून) से अमूल दूध के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है, जो आज से ही लागू कर दिया गया है। गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने कहा है कि अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल फ्रेश की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। अमूल के बाद मदर डेयरी और अन्य कंपनियां भी दूध की कीमतों में इजाफा कर सकती हैं।

MRP में 3-4% का इजाफा

गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने रविवार (2 जून) को लेटर जारी कर बताया कि, ऑपरेशन और प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ने के कारण दूध के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। अब अमूल गोल्ड के दाम 64 रुपए/लीटर से बढ़कर 66 रुपए/लीटर हो जाएंगे। जबकि अमूल टी स्पेशल के दाम 62 रुपए से बढ़कर 64 रुपए प्रति लीटर हो जाएंगे। 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी का मतलब ये है कि MRP में 3-4% की इजाफा होगा।

यहां देखें रेट…

  • अमूल गोल्ड का 500ML का पैसा 32 से बढ़कर 33 रुपए का हो गया है।
  • अमूल ताजा की कीमत 26 से बढ़कर 27 रुपए प्रति 500Ml की गई है।
  • अमूल शक्ति के 500ml पैक की कीमत 29 रुपए से बढ़कर 30 रुपए हो गई है।
  • अमूल स्लिम एंड ट्रिम दूध 26 रुपए प्रति 500 मिलीलीटर हो गया है।

नई दरों को लेकर अमूल ने कहा कि, बढ़े हुए दाम सिर्फ 3-4% की बढ़ोतरी है, जो फूड इन्फ्लेशन से भी काफी कम है। फरवरी 2023 से दाम नहीं बढ़े थे, इसलिए बढ़ोतरी जरूरी थी। दूध के उत्पादन और ऑपरेशन कॉस्ट में बढ़ोतरी होने की वजह से दामों में इजाफा किया गया है। पिछले साल अमूल के दूध संघों ने किसानों के दामों में औसतन 6-8% बढ़ोतरी की थी। अमूल की पॉलिसी के अनुसार, ग्राहकों के दिए 1 रुपए में से 80 पैसे दूध उत्पादन कर्ता को जाते हैं।

2023 में भी हुई थी बढ़ोतरी

इससे पहले अमूल ने अप्रैल 2023 में भी गुजरात में अपनी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (GCMMF) ने पूरे राज्य में अमूल दूध की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद अमूल के दूध (भैंस) की कीमत अब 68 रुपए प्रति लीटर हो गई थी।

अमूल गोल्ड की कीमत 64 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई थी। अमूल शक्ति की कीमत 58 रुपए प्रति लीटर हो गई थी। अमूल ताजा दूध की कीमत भी बढ़कर 52 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई थी।

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में दूध पर राजनीति : कांग्रेस बोली- हमें गुजरात मॉडल की जरूरत नहीं, जानें क्या है अमूल vs नंदिनी विवाद?

संबंधित खबरें...

Back to top button