
स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2025 की मेजबानी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने शनिवार को जारी किए गए अभिरुचि डॉक्यूमेंट के अनुसार भारत 2025 में मेंस एशिया कप की मेजबानी करेगा, जो टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और क्वालीफाइंग राउंड की एक टीम सहित 6 टीमें भाग लेंगी। इससे पहले साल 2023 में मेंस एशिया कप का आयोजन किया गया था। जिसकी मेज़बानी पाकिस्तान ने की थी, लेकिन यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला गया था, क्योंकि भारत पाकिस्तान नहीं गया था।
PAK टीम कर सकती है भारत का दौरा
पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करनी है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगा या नहीं ये अभी तक साफ नहीं हुआ है। इस पर लगातार चर्चाएं की जा रही है। वहीं पाकिस्तान की क्रिकेट टीम अगले साल भारत का दौरा कर सकती है। इसके पीछे की वजह एशिया कप 2025 की मेजबानी है।
ACC का बड़ा फैसला
एशिया क्रिकेट काउंसिल ने सोमवार यानी 29 जुलाई को पुष्टि की है कि भारत 2025 में होने वाले एशिया कप की मेजबानी टी 20 फॉर्मेट में करेगा। इसके अलावा बांग्लादेश 2027 में होने वाले एशिया कप की मेजबानी वनडे फॉर्मेट में करेगा। इन दोनों ही सीरीज में 13-13 मैच खेले जाएंगे। दूसरी तरफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेज़बानी पाकिस्तान को करनी है।
34 साल बाद भारत करेगा मेजबानी
गौरतलब है कि एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी और अब तक इसके 16 एडिशन हो चुके हैं। इतने लंबे इतिहास के बावजूद भारत ने इससे पहले सिफ एक बार ही इस टूर्नामेंट की मेज़बानी की है। वह 1990/91 के टर्नामेंट में हुआ था, जब भारत विजयी हुआ था। इस प्रकार 34 सालों के अंतराल के बाद 2025 एशिया कप की मेज़बानी करना भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है।
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का दबदबा
टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। भारत ने अभी तक 8 बार एशिया कप का खिताब जीता है। वहीं, श्रीलंका 6 खिताबों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। पाकिस्तान की टीम को 2 बार ही एशिया कप का चैंपियन बन सका है। पिछला एशिया कप भी भारत के ही नाम रहा था। टीम इंडिया ने फाइनल में श्रीलंका को हराया था।
ये भी पढ़ें- भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, टी20 शृंखला जीती