कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update: कोरोना के मामलों में फिर इजाफा… कल के मुकाबले 23 फीसदी ज्यादा केस; 50 से ज्यादा संक्रमितों की मौत

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में उछाल देखने को मिला है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 18,313 नए मामले सामने आए हैं, जो कल की तुलना में करीब 23 फीसदी अधिक हैं। इस दौरान 57 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 20,742 ठीक भी हुए। वहीं देश में अब एक्टिव केस की संख्या 1,45,026 हो गई है।

देश में कोरोना पर एक नजर

नए केस: 18,313
कुल मामले: 4,39,38,764
एक्टिव केस: 1,45,026
कुल रिकवरी: 4,32,67,571
कुल मौतें: 5,26,110
कुल वैक्सीनेशन: 2,02,79,61,722

क्या है रिकवरी रेट?

देश में कुल संक्रमितों में सक्रिय केस की मौजूदा संख्या 0.34 फीसदी है। अब तक कुल संक्रमितों में से 98.47 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड मृत्यु दर 1.20 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, डेली पोजिटिविटी रेट 4.31 प्रतिशत दर्ज की गई है, जबकि वीकली पोजिटिविटी रेट 4.57% है।

कोरोना मामलों में दैनिक घट-बढ़

27 जुलाई- 18,313
26 जुलाई- 14,830
25 जुलाई- 16,866
24 जुलाई- 20,279
23 जुलाई- 21,411
22 जुलाई- 21,880
21 जुलाई- 21,566
20 जुलाई- 20,557

इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा मरीज

देश के पांच राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना केस मिले हैं। इनमें महाराष्ट्र में 2,135, तमिलनाडु में 1,846, केरल में 1,488, कर्नाटक में 1,425 और पश्चिम बंगाल में 1,232 नए मरीज मिले हैं। इन पांच राज्यों में देशभर के 44.38 फीसदी मरीज मिले थे। इनमें से अकेले महाराष्ट्र में 11.66 फीसदी नए केस मिले थे।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button