
इंडियाज गॉट लेटेंट में अश्लील टिप्पणी को लेकर कॉमेडियन समय रैना विवादों में घिर गए हैं। इसी बीच उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ये कहते नजर आ रहे हैं कि वे सिर्फ लोगों का मनोरंजन करने के लिए ऐसे मजाक करते हैं। समय ने कहा था, ‘मैं दिल से एक बात कहना चाहता हूं। पिछले एक घंटे में मैंने जो बातें की, असल में मैं वैसा इंसान नहीं हूं।’ जब एक कंटेस्टेंट ने इस पर कहा कि समय सिर्फ कवर अप कर रहे हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘यह कोई कवर नहीं है, मैं सच कह रहा हूं। हम आपको हंसाने के लिए चुटकुले बनाते हैं, इसका कोई गलत मतलब नहीं होता। यह एक खेल है और बस एक चीट कोड की तरह है।’
समय ने कहा था- लोग हंसते हैं और हम पैसा कमाते हैं
एक पुराने चुटकुले के हवाले से समय ने कहा था, ‘हम बकवास लिखते हैं। जैसे कि मेरा नाना जिंदा है। हम जानते हैं कि यह मजाक आपके लिए काम करता है। आप अच्छा समय बिताते हैं और हम पैसा कमाते हैं।’
समय रैन फिलहाल अपने स्टैंड-अप शो समय रैना अनफिल्टर्ड के लिए कनाडा टूर पर हैं। हाल ही में उन्होंने कनाडा के एडमॉन्टन में मायर होरोविट्ज थिएटर में परफॉर्मेंस दी।
समय रैना ने डिलीट किए शो के एपिसोड्स
हाल ही में पेरेंट्स और महिलाओं पर भद्दे कमेंट करने के मामले में समय रैना को साइबर पुलिस ने समन जारी किया था। पुलिस ने उनके वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज करने की अपील भी खारिज कर दी थी।
विवाद बढ़ने के बाद समय ने अपने यूट्यूब चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी एपिसोड हटा दिए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, ‘जो कुछ भी हो रहा है, उसे मैं संभाल नहीं पा रहा हूं। मैंने सारे वीडियो अपने चैनल से रिमूव कर दिए हैं। मेरा मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना और खुशी देना था। मैं जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि जांच सही तरीके से हो सके। थैंक यू।’