
नेपाल यात्रा पर गए राहुल गांधी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे एक पब में चीनी महिला के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं अब उनके इस वीडियो को लेकर राजनीति गरमा गई है। एक तरफ बीजेपी हमलावर बनी हुई है, वहीं कांग्रेस इसको लेकर सफाई दे रही है।
नेपाल विजिट पर प्रवक्ता ने दी सफाई
इस वीडियो को लेकर प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी मित्र देश नेपाल में एक दोस्त की शादी मंई गए, जो एक जर्नलिस्ट भी है। दोस्त और परिवार होना, शादियों में जाना हमारी संस्कृति का हिस्सा भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वीडियो नेपाल के मशहूर पब LOD-लॉर्ड ऑफ ड्रिंक्स का है और वीडियो में दिख रही महिला नेपाल में चीनी राजदूत होउ यांकी हैं।
शादी में जाना क्राइम नहीं: सुरजेवाला
शादी में जाना अभी भी इस देश में क्राइम नहीं बना है। हो सकता है कि आज के बाद बीजेपी तय करे कि शादी में शामिल होना गैरकानूनी है और दोस्त बनाना अपराध है। लेकिन मुझे बताएं ताकि हम अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों की शादी में शामिल होने के रिवाजों को बदल सकें।
बीजेपी प्रवक्ता ने साधा निशाना
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, राहुल गांधी क्या कर रहे हैं, यह उनका निजी मामला है। लेकिन जब राजस्थान के जोधपुर में हिंसा हो रही है, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, राजस्थान जल रहा है। इस पर चिंता व्यक्त करने के बजाय राहुल गांधी नेपाल में नाइटक्लब में पार्टी करते नजर आ रहे हैं। जबकि उन्हें भारत के लोगों के साथ उनकी समस्याओं के बारे में जानने के लिए होना चाहिए।
कपिल मिश्रा ने साधा निशाना
बीजेपी के अन्य नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, ये राहुल गांधी की निजी जिंदगी का मामला नहीं है। उन्होंने पूछा, राहुल गांधी किसके साथ है? क्या चाइना के एजेंटों के साथ हैं? क्या राहुल गांधी जो ट्वीट करते है सेना के खिलाफ वो चाइना के दबाव में करते है ? सवाल तो पूछे जाएंगे ? सवाल राहुल गांधी का नहीं, देश का है।
ये भी पढ़ें- Weather Update : इन राज्यों में करवट लेने वाला है मौसम, हीटवेव से मिलेगी राहत… तो आंधी-तूफान की आफत
पार्टी ज्यादा और काम कम करते हैं राहुल : शाहनवाज हुसैन
भाजपा नेता व बिहार के मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि मैंने हालांकि राहुल का वायरल वीडियो नहीं देखा है, लेकिन वह तो रोज पार्टी करते हैं। उन्हें कोई भी किसी तरह से नहीं रोक सकता। संविधान में भी ऐसा कोई नियम नहीं है कि किसी को पार्टी करने से रोका जा सके। राहुल पार्टी ज्यादा करते हैं और अपनी पार्टी के लिए काम कम करते हैं।
ये भी पढ़ें- Corona Virus: देश में कोरोना के ढाई हजार से ज्यादा नए केस दर्ज, कल की तुलना में 18.7 फीसदी घटे मामले