
एंटरटेनमेंट डेस्क। टीवी सीरियल की फेमस बहू रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) जल्द ही मां बनने वालीं हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फैंस को इसकी जानकारी दी थी। कपल इस वक्त को खूब एजॉय कर रहा है। उनके पति अभिनव शुक्ला भी घर में नए मेहमान को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टा अकाउंट पर वर्कआउट का वीडियो शेयर किया है।
वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में एक्ट्रेस अलग-अलग तरह की एक्सरसाइज करते दिखाई दे रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- “वह स्ट्रॉन्ग हैं, वह अजेय हैं, वह कौन है..? वो हो तुम और मुझे तुम पर गर्व है।” सोशल मीडिया पर रुबीना का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
https://x.com/psamachar1/status/1712455336177828248?s=20
US से शेयर की थी बेबी बंप की फोटो
प्रेग्नेंसी के दौरान रुबीना अपने फैशन सेंस को लेकर लगातार चर्चा में हैं। वे इस दौरान एक से बढ़कर एक ड्रेस में नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि हाल ही में एक्ट्रेस लाइमलाइट से बचने के लिए वेकेशन मनाने अपने पति के साथ US गई थीं। जहां से रुबीना ने बेबी बंप की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं।
शादी के 5 साल बाद मां बनने जा रही हैं रुबीना
रुबीना शादी के 5 साल बाद मां बनने जा रहीं हैं। ऐसे में एक्ट्रेस के चेहरे पर इसकी खुशी साफ दिखाई दे रही है। कपल इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में अपने घर पर नए मेहमान का वेलकम करेंगे। रुबीना ने पिछले महीने 16 सितंबर को पोस्ट शेयर करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी।
शिमला में की थी शादी
कपल ने 2018 में शिमला में शादी की थी। शादी के बाद दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें भी सामने आईं थीं। इसके बाद दोनों बिग बॉस सीजन 14 में एक साथ नजर आए थे। शो के दौरान रुबीना ने बताया कि कुछ बातों की वजह से दोनों के बीच डिफरेंस था और तलाक भी लेना चाहते थे। हालांकि, बाद में दोनों ने खुद को एक और मौका दिया और अब दोनों साथ में खुश नजर आ रहे हैं।
(इनपुट – विवेक राठौर)
ये भी पढ़ें- Tiger 3 Trailor : फैंस का इंतजार होगा खत्म… इस दिन रिलीज होगा सलमान और कैटरीना की सीक्वल “टाइगर-3” का ट्रेलर