
भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनावी साल में भारतीय जनता पार्टी से पूर्व में निष्कासित युवा नेता सिद्धार्थ मलैया की गुरुवार को पार्टी में वापसी हो गई। मलैया की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की मौजूदगी में पार्टी में वापसी हुई। उन्हें यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी में वापस लिया गया।
इस दौरान पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद एवं प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहे। दमाहे जिले के सिद्वार्थ मलैया के साथ मनीष तिवारी, अभिलाष हजारी, अजय सिंह, संतोष रोहित, देवेंन्द्र राजपूत ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
पार्टी के दायित्व पर खरे उतरेंगे : मलैया
इस दौरान सिद्वार्थ मलैया ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व के समक्ष मेरी घर वापसी हुई है। भारतीय जनता पार्टी व प्रदेश नेतृत्व ने हमें स्वीकार किया है। इसके लिए में पार्टी नेतत्व का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि पार्टी हमें जो दायित्व देगी हम उस पर खरे उतरेंगे।
#भोपाल : पूर्व मंत्री #जयंत_मलैया के बेटे #सिद्धार्थ_मलैया की #भाजपा में वापसी, गृह मंत्री #नरोत्तम_मिश्रा के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचे। उपचुनाव के दौरान #पार्टी के खिलाफ काम करने पर किया गया था #निष्कासित।@ChouhanShivraj @drnarottammisra @vdsharmabjp @SidharthMalaiya @BJP4MP… pic.twitter.com/IoJ5QayWQg
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 27, 2023
उपचुनाव के दौरान पार्टी से किया था निष्कासित
युवा नेता मलैया पूर्व मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता जयंत मलैया के बेटे हैं। उन्हें वर्ष 2020 में हुए उपचुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। मलैया के पिता प्रदेश के पूर्व मंत्री जयंत मलैया दमोह से भाजपा विधायक रह चुके हैं। पिछले चुनाव के दौरान दमोह से पार्टी ने राहुल सिंह लोधी को टिकट दे दिया था।