
हापुड़। उत्तर प्रदेश में हापुड़ के रहने वाले युवक अभिषेक गौतम को लिविंग वॉल मेमोरियल टाइटल का नाम दिया गया है, जिसके कारण अभिषेक का हर जगह सम्मान किया जा रहा है। अभिषेक गौतम को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने भी सम्मानित किया है। अभिषेक ने अपने शरीर पर 631 शहीद जवानों के साथ ही महान पुरुषों और क्रांतिकारियों के चित्र भी बनवाए हैं। बता दें, अभिषेक हापुड़ में अपने माता-पिता के साथ रहते हैं और हापुड़ से ही उन्होंने पढ़ाई की है।
अभिषेक गौतम का कहना है कि मैं अपने समाज को संदेश देना चाहता हूं कि किसी भी चीज को अच्छे से करना है, उसको निभाना है तो उसके लिए बहुत सारे आइडियल होने चाहिए। अभिषेक का कहना है कि जो हमारी मातृभूमि के लिए शहीद हुए वीर जवान हैं उनके नाम मैंने टैटू कराए हैं। मैंने कारगिल शहीदों की वीर गाथाएं पढ़ीं। अभिषेक ने बताया इस समय मेरे शरीर पर टैटू की संख्या बढ़कर 631 हो गई है।