ताजा खबरराष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ : कोंडागांव-नारायणपुर बॉर्डर पर मुठभेड़, 13 लाख के इनामी 2 नक्सली ढेर; AK-47 और विस्फोटक बरामद

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच एक और बड़ा एनकाउंटर हुआ है। कोंडागांव और नारायणपुर जिले की सीमा पर स्थित किलम-बरगुम के घने जंगलों में मंगलवार शाम को हुई मुठभेड़ में जवानों ने 13 लाख रुपए के इनामी दो कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया है। घटनास्थल से एके-47 राइफल समेत कई हथियार, विस्फोटक और नक्सली सामग्री बरामद की गई है।

खुफिया सूचना के बाद शुरू किया ऑपरेशन

पुलिस को जानकारी मिली थी कि, कोंडागांव और नारायणपुर जिले की सीमा पर किलम-बरगुम के जंगलों में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसके बाद 15 अप्रैल को जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम को सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया। जैसे ही टीम इलाके में पहुंची, सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त गोलीबारी शुरू हो गई। देर रात तक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई, सुरक्षाबल रातभर जंगल में डटे रहे।

दो खूंखार नक्सली ढेर

बुधवार (16 अप्रैल) सुबह सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों को घटनास्थल से दो नक्सलियों के शव बरामद हुए। इनकी पहचान पूर्वी बस्तर डिवीजन के DVCM (डिविजनल कमांडर) हलदर और ACM (एरिया कमेटी मेंबर) रामे के रूप में हुई है।

हलदर पर 8 लाख और रामे पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था। दोनों को राज्य की मोस्ट वांटेड नक्सली लिस्ट में शामिल किया गया था।

AK-47 समेत विस्फोटक बरामद

मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एक एके-47 रायफल, अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री और नक्सलियों का दैनिक उपयोग का सामान बरामद हुआ है। इससे साफ है कि, नक्सली किसी बड़ी वारदात की तैयारी में थे।

IG ने की पुष्टि

बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए इसे सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी सफलता बताया है। उन्होंने कहा कि, इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है और सुरक्षा बलों की सतर्कता बरकरार है।

2025 में अब तक 148 नक्सली ढेर

इस मुठभेड़ के साथ ही साल 2025 में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अब तक 148 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से अधिकांश मुठभेड़ बस्तर डिवीजन के सात जिलों- दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर और बस्तर में हुई हैं।

हाल के कुछ बड़े एनकाउंटर:

31 मार्च: दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर 45 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर

29 मार्च: सुकमा-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर 16 नक्सली मारे गए

20 मार्च: कांकेर व दंतेवाड़ा क्षेत्र में 30 नक्सली ढेर

9 फरवरी: बीजापुर में एक ही दिन में 31 नक्सली मारे गए

2024 में भी नक्सलियों पर भारी पड़ा था ऑपरेशन

पिछले साल 2024 में भी पुलिस की ओर से चलाए गए बड़े ऑपरेशनों में 163 नक्सली मारे गए थे। इनमें सबसे बड़ा एनकाउंटर 4 अक्टूबर को थुलथुली में हुआ था, जहां 38 नक्सली ढेर किए गए थे।

छत्तीसगढ़ पुलिस की DRG और बस्तर फाइटर्स यूनिट्स लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही हैं। पिछले कुछ महीनों में जिस तरह एक के बाद एक मुठभेड़ में इनामी नक्सली मारे जा रहे हैं, उससे नक्सल नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। पुलिस की रणनीति में सटीक खुफिया जानकारी, जंगलों में गहराई तक सर्चिंग और लोकल फोर्स के बेहतर समन्वय का बड़ा योगदान माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें- नेशनल हेराल्ड केस में ED ने दाखिल की पहली चार्जशीट, सोनिया-राहुल समेत 4 लोगों के नाम शामिल

संबंधित खबरें...

Back to top button