
पटना। विपक्षी पार्टियों की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद ने शुक्रवार को अपने चिरपरिचित चुटीले अंदाज में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से कहा, महात्मा जी शादी तो करिए। हम लोग बारात चलें। दाढ़ी बढ़ाकर कहां घूम रहे हैं। हमारी बात मानिए शादी तो करिए। मम्मी आपकी कहती थीं मेरी बात नहीं मानता है शादी आप लोग करवाइए। इसके जवाब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आपने कह दिया, तो (शादी) हो जाएगी।
लालू बोले- अभी समय नहीं बीता
लालू प्रसाद ने अडाणी मामले को लोकसभा में राहुल गांधी द्वारा उठाए जाने का हवाला देते हुए कहा, आपने लोकसभा में अच्छा काम किया। उन्होंने राहुल गांधी की दाढ़ी की ओर इशारा करते हुए कहा, आप घूमने लगे तो दाढ़ी बढ़ा लिए, इससे नीचे मत ले जाइए। आप हमारी सलाह नहीं माने, विवाह नहीं किए। अभी समय नहीं बीता है। आप शादी करिये, हम लोग बारात चलें। आप शादी कर लीजिए।
#बिहार : विपक्षी दलों की बैठक के बाद #RJD प्रमुख #लालू_प्रसाद_यादव ने #कांग्रेस नेता #राहुल_गांधी को दी शादी करने की सलाह, कहा- शादी करें ताकि हम सब लोग #बारात में चल सकें… देखें VIDEO@RahulGandhi #RahulGandhi #LaluPrasadYadav @NitishKumar @laluprasadrjd #OppositionMeeting pic.twitter.com/X5RsOpNNbe
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 23, 2023
लालू की बात सुन विपक्ष के सभी नेता हंसने लगे
लालू प्रसाद के इस चुटीले अंदाज पर बात सुनकर वहां मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत विपक्ष के सभी नेता हंसने लगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालू अपने पुराने अंदाज में दिखे। लालू ने कहा कि राहुल गांधी भारत यात्रा किए, अच्छा काम किए हैं।
अगली बैठक शिमला में होगी
विपक्षी बैठक पर RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि आज की बैठक में सबने खुलकर अपने विचार रखे हैं और तय हुआ है कि अगली बैठक शिमला में होगी और उसमें आगे की रणनीति तय करेंगे। एक होकर हमें लड़ना है।
बैठक में ये नेता हुए हैं शामिल
महाबैठक में 15 दलों के ये नेता शामिल हुए हैं।
- नीतीश कुमार (जेडीयू)
- ममता बनर्जी (एआईटीसी)
- एमके स्टालिन (डीएमके)
- मल्लिकार्जुन खड़गे (कांग्रेस)
- राहुल गांधी (कांग्रेस)
- अरविंद केजरीवाल (आप)
- हेमंत सोरेन (झामुमो)
- उद्धव ठाकरे (एसएस-यूबीटी)
- शरद पवार (एनसीपी)
- लालू प्रसाद यादव (राजद)
- भगवंत मान (आप)
- अखिलेश यादव (सपा)
- केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस)
- सुप्रिया सुले (एनसीपी)
- मनोज झा (राजद)
- फिरहाद हकीम (एआईटीसी)
- प्रफुल्ल पटेल (एनसीपी)
- राघव चड्ढा (आप)
- संजय सिंह (आप)
- संजय राऊत (एसएस-यूबीटी)
- ललन सिंह (जेडीयू)
- संजय झा (राजद)
- सीताराम येचुरी (सीपीआईएम)
- उमर अब्दुल्ला (नेकां)
- टीआर बालू (डीएमके)
- महबूबा मुफ्ती (पीडीपी)
- दीपंकर भट्टाचार्य (सीपीआईएमएल)
- तेजस्वी यादव (राजद)
- अभिषेक बनर्जी (एआईटीसी)
- डेरेक ओ’ब्रायन (एआईटीसी)
- आदित्य ठाकरे (एसएस-यूबीटी)
- डी राजा (सीपीआई)
हम मिलकर बीजेपी को हराएंगे : राहुल गांधी
विपक्षी दलों की बैठक से पहले राहुल गांधी ने कहा कि, हम सब मिलकर बीजेपी को हराने जा रहे हैं। हम लोगों ने कर्नाटक में बीजेपी को हराया है। इसके साथ ही उन्होंने तेलगांना, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने का दावा किया। बता दें कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष को एकजुट करने के लिए यह बैठक बुलाई है।
ये भी पढ़ें- पटना में विपक्षी की महाबैठक : नीतीश कुमार को बनाया जा सकता है UPA का संयोजक, बोले- लोकतंत्र बचाना है तो साथ आना जरूरी
ये भी पढ़ें- पटना में विपक्षी महाबैठक शुरू : CM नीतीश के आवास पर ये नेता मौजूद, राहुल बोले- साथ मिलकर BJP को हराएंगे