ताजा खबरराष्ट्रीय

UP में दर्दनाक हादसा : बारात की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, दूल्हे समेत 4 लोग जिंदा जले

झांसी। यूपी के झांसी-कानपुर राजमार्ग पर पारीछा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बारात लेकर जा रही दूल्हे की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से कार में आग लग गई और उसमें सवार दूल्हे सहित चार लोगों की जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि, दो अन्य बाराती झुलस गए। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके फरार हो गया।

दुर्घटना के बाद कार का सीएनजी टैंक फटा

पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार रात में एरच थाना क्षेत्र के बिलाटी गांव से एक बारात बड़ागांव क्षेत्र के छपरा गांव आ रहीं थी। इसी दौरान जब दूल्हे की कार पारीछा पुल से गुजर रही थी, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद कार का सीएनजी टैंक फट गया और उसमें आग लग गई।

दूल्हा, भाई-भतीजा समेत चार लोग जिंदा जले

इधर, दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन, इस दौरान दूल्हे सहित चार लोगों की जिंदा जल जाने से मौत हो चुकी थीं। पुलिस ने किसी तरह आग बुझाकर कार के अंदर से लोगों को निकाला। इस हादसे में दूल्हा आकाश अहिरवार (25), उसका भाई आशीष (20), भतीजा मयंक (7) और कार चालक जयकरण (32) की मौके पर ही जल जाने के कारण मौत हो गई एवं अन्य दो बाराती रवि अहिरवार एवं रमेश आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गए।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने घायल रवि और रमेश को स्थानीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि ट्रक ड्राइवर हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें- UP के सीतापुर में परिवार के 5 सदस्यों की हत्या : मां को मारी गोली… पत्नी के सिर पर मारा हथौड़ा, 3 बच्चों को छत से फेंका; फिर की खुदकुशी

संबंधित खबरें...

Back to top button